ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR नोएडासोसाइटी के बाहर कैब में लाश मिली

सोसाइटी के बाहर कैब में लाश मिली

-सेक्टर-8 में पॉश सोसाइटी में कार में लहूलुहान हालत में मिला शव

-सेक्टर-8 में पॉश सोसाइटी में कार में लहूलुहान हालत में मिला शव
1/ 2-सेक्टर-8 में पॉश सोसाइटी में कार में लहूलुहान हालत में मिला शव
-सेक्टर-8 में पॉश सोसाइटी में कार में लहूलुहान हालत में मिला शव
2/ 2-सेक्टर-8 में पॉश सोसाइटी में कार में लहूलुहान हालत में मिला शव
हिन्दुस्तान टीम,नोएडाThu, 19 Apr 2018 08:43 PM
ऐप पर पढ़ें

सेक्टर-108 स्थित लोट्स पनाश सोसाइटी के सामने सड़क पर गुरुवार को कैब मालिक की लाश उसकी ही कैब में मिली है। उसकी हत्या सिर में पाने से ताबड़तोड़ वार कर की गई है। वह पिछले तीन दिन से लापता था। परिजनों ने कैब चालक के खिलाफ सूरजपुर थाने में हत्या का केस दर्ज कराया है। गांव पला थाना कुम्हेर भरतपुर राजस्थान निवासी लोकेंद्र ग्रेटर नोएडा के सुरजपुर में किराये के मकान में रहते थे। उनके साथ उनका छोटा भाई जितेंद्र भी रहता है। लोकेंद्र अपनी कार कैब के तौर पर चलाते थे। शुरुआत में उनका भाई जितेंद्र कैब चलाता था। एक साल पहले उन्होंने कैब चलाने के लिए सूरजपुर निवासी अजय शर्मा को चालक रखा था। पिछले एक साल से अजय शर्मा उनकी कैब चला रहा है।अजय शर्मा के छुट्टी पर होने पर उनका भाई जितेंद्र भी कैब चलाता था। एक सप्ताह पहले जितेंद्र अपने गांव गया था। मंगलवार को साढ़े तीन बजे लोकेंद्र ने गांव में अपने परिजनों से बात की और रात आठ बजे दोबारा से अपनी मां से बात कर शुक्रवार को घर आने का वादा किया। इसके बाद से उसका मोबाइल बंद हो गया।चचेरे भाई हरिश ने बुधवार सुबह परिजनों को फोन कर लोकेंद्र के लापता होने की सूचना परिजनों को दी। भाई जितेंद्र ने देर शाम तक लोकेंद्र की तलाश की, जब काफी तलाश करने के बाद भी उसका सुराग नहीं लगा तो जितेंद्र ने सूरजपुर थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई। सफाईकर्मियों ने गुरुवार सुबह 11:00 बजे सेक्टर-39 पुलिस को सूचना दी कि सेक्टर-108 स्थित पॉश सोसाइटी लोट्स पनाश अपार्टमेंट के सामने रोड पर कैब में एक व्यक्ति की लहूलुहान लाश पड़ी है। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त पाना बरामद कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कार के नंबर के आधार पर पुलिस ने शव की शिनाख्त कर परिजनों को सूचना दी। ************ गाड़ी के चारों टायरों की हवा निकालीजिस गाड़ी में लोकेंद्र का शव मिला है, उसके चारों पहियों की हवा निकली हुई थी। गाड़ी अंदर व बाहर से खून में सनी हुई थी। शव को सीट के बीच में रखा हुआ था। पुलिस को शक है कि हत्यारोपी ने किसी अन्य स्थान पर हत्या कर गाड़ी को यहां लाकर खड़ा किया है। *************** दो मोबाइल और पर्स जेब नहीं मिले पुलिस के अनुसार हत्यारोपी ने घटना को अंजाम देने के बाद घटना को लूट दिखाने की कोशिश की है। मृतक की जेब से पुलिस को उसके न तो दो मोबाइल मिले और न ही उसका पर्स मिला है। शक है कि हत्यारोपी ने शव को सुनसान स्थान पर ठिकाने लगाने के बजाय पॉश सोसाइटी के बाहर खड़ी की है ताकी पुलिस को लगे की लूट के विरोध में हत्या की गई है।*********** सोसाइटी के बाहर तीन दिन से खड़ी थी घटनास्थल पर मौजूद लोगों के मुताबिक जिस कैब में शव मिला है, वह पिछले तीन दिन से सोसाइटी के बाहर खड़ी थी। ऐसे में सवाल खड़ा होता है कि सड़क पर खड़ी कैब में लाश पड़ी होने के बावजूद पुलिस और सुरक्षाकर्मियों की नजर उस पर क्यों नहीं पड़ी। *********** सुरक्षा गार्ड की नौकरी भी कीलोकेंद्र की कैब घाटे में चल रही थी। आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण वह पिछले काफी दिनों से एक निजी कंपनी में सुरक्षा गार्ड की भी नौकरी कर रहा था। ************** सिर में पाना मारकर कैब मालिक की हत्या की गई है। परिजनों ने कैब चालक के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। अमित किशोर श्रीवास्तव, सीओ, ग्रेनो प्रथम

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें