एटीएम कार्ड बदल ठगने वाला दबोचा
नोएडा। संवाददाता पुलिस ने रविवार को एटीएम बूथ में धोखाधड़ी कर लोगों के रुपए...

नोएडा। संवाददाता
पुलिस ने रविवार को एटीएम बूथ में धोखाधड़ी कर लोगों के रुपए निकालने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है, जबकि उसके दो साथी मौके से फरार हो गए।
पुलिस के अनुसार रविवार को टीम ने गड्ढा चौराहे के पास से कार को रोका तो उसमें बैठे दो लोग फरार हो गए, जबकि एक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जानकारी करने पर पता चला कि आरोपी एटीएम बूथो में लोगों के कार्डों बदलकर धोखाधडी करते हुए उनके रुपये निकाल लेते है। पकड़ा गया आरापी चिट्टा सलेमपुर, बुलन्दशहर निवासी सलमान है जबकि उसके फरार साथी चिट्टा सलेमपुर, बुलन्दशहर निवासी इकबाल और शाहरुख हैं।
पकड़े गए आरोपी के पास से पुलिस टीम ने 3200 रुपए और घटना में प्रयुक्त कार बरामद की है। पुलिस उसके फरार साथियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है। पकड़े गए आरोपी सलमान पर यूपी के अलग-अलग शहरों में विभिन्न धाराओं में लगभग दस मुकदमे दर्ज हैं।
