ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR नोएडातहसील दिवस पर दस शिकायतों का निस्तारण किया

तहसील दिवस पर दस शिकायतों का निस्तारण किया

ग्रेटर नोएडा। जिले की तीनों तहसील में मंगलवार को तहसील दिवस का आयोजन हुआ। तीनों तहसीलों में कुल 164 शिकायतें दर्ज हुईं। जिनमें अधिकारियों के माध्यम से 10 शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही करा दिया...

तहसील दिवस पर दस शिकायतों का निस्तारण किया
हिन्दुस्तान टीम,नोएडाTue, 17 Jul 2018 08:55 PM
ऐप पर पढ़ें

जिले की तीनों तहसील में मंगलवार को तहसील दिवस का आयोजन हुआ। तीनों तहसीलों में कुल 164 शिकायतें दर्ज हुईं, जिनमें अधिकारियों के माध्यम से 10 शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही करा दिया गया। दादरी तहसील में मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह ने लोगों की शिकायत सुनीं। यहां 105 शिकायत दर्ज हुईं। जिनमें पांच शिकायतों का निस्तारण किया गया। सीडीओ ने संबंधित अधिकारियों को शेष शिकायतों की जांच कर जल्द निस्तारण करने के निर्देश दिए। सदर तहसील में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व केशव कुमार ने समस्याएं सुनीं। सदर में आयोजित तहसील दिवस में कुल 16 शिकायतें आईं। जिनमें एक का निस्तारण अधिकारियों के माध्यम से मौके पर कराया गया। जेवर तहसील में उप जिलाधिकारी जेवर प्रसून द्विवेदी की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जहां 43 दर्ज शिकायतों में 4 का मौके पर निस्तारण किया गया। दादरी से ग्रेनो के लिए बस सेवा की मांगदादरी तहसील दिवस में आर्य प्रतिनिधि सभा ने दादरी से ग्रेनो के लिए बस सेवा शुरू कराने की मांग की है। प्रतिनिधि सभा के जिलाध्यक्ष डॉ. आन्नद आर्य ने शिकायत पत्र में मांग की है कि दादरी-ग्रेटर नोएडा रूट पर बस सेवा शुरू की जाए, जिससे लोगों को ग्रेटर नोएडा जाने के लिए सुविधा मिल सके। उन्होंने दादरी से सूरजपुर जिला मुख्यालय होते हुए ग्रेनो डिपो तक बस चलाने की मांग कई बार एआरएम से की है, लेकिन उनकी शिकायत पर ध्यान नहीं दिया गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें