ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR नोएडाजमीन अधिग्रहण के लिए किसानों से वार्ता

जमीन अधिग्रहण के लिए किसानों से वार्ता

जेवर। जेवर में बनने वाले नोएडा ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल एयरपोर्ट से प्रभावित गांवों का दौरा कर जिलाधिकारी ने किसानों के साथ बैठक की। उन्होंने किसानों से सहयोग करने की अपील की। उन्होंने भूमि अधिगृहण की...

जमीन अधिग्रहण के लिए किसानों से वार्ता
हिन्दुस्तान टीम,नोएडाTue, 20 Nov 2018 07:47 PM
ऐप पर पढ़ें

जेवर में बनने वाले नोएडा ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल एयरपोर्ट से प्रभावित गांवों का दौरा कर जिलाधिकारी ने किसानों के साथ बैठक की। उन्होंने किसानों से सहयोग करने की अपील की। उन्होंने भूमि अधिग्रहण की धाराओं को किसानों को समझाते हुये प्रक्रियाओं को शीघ्र पूरा करने को कहा है।मंगलवार को सुबह 11 बजे के करीब जिलाधिकारी बीएन सिंह जेवर एयरपोर्ट से प्रभावित गांव रोही में पहुंचे। यहां पर किसानों से वार्ता करते हुये भूमि अधिग्रहण की धाराओं के बारे में किसानों को जानकारी दी। बताया कि 3 नंवबर से धारा की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इसकी समय अवधि 60 दिन है। किसानों को धारा15 का उपयोग कर अपनी आपत्ति प्रशासन को दर्ज करानी है, जिसके तहत किसान प्रोजेक्ट के लिये भूमि की उपयुक्तता, लोक प्रयोजन के लिये भूमि की आवश्यकता व सामाजिक समाघात रिपोर्ट पर अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। उसके बाद धारा 19 लागू की जायेगी। इसके बाद जिलाधिकारी ने गांव पारोही, रन्हेरा व किशोरपुर में किसानों के साथ बैठक की तथा किसानों से प्रोजेक्ट को पूरा करने में अपना योगदान देने की अपील की। इस मौके पर एडीएम एलए बलराम सिंह, उपजिलाधिकारी जेवर प्रसून द्विवेदी, डिप्टी कलेक्टर अभयकुमार सिह प्रभारी जेवर एअरपोर्ट, डिप्टी कलेक्टर पीएल मौर्या मूल्यांकन प्रभारी परिसमपत्ति, तहसीलदार जेवर विजय शंकर मिश्रा आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें