ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR नोएडाकॉलेजों में छात्र कपड़े के थैले का इस्तेमाल करेंगे

कॉलेजों में छात्र कपड़े के थैले का इस्तेमाल करेंगे

-सीसीएसयू के कॉलेजों में पालीथीन इस्तेमाल न करने के लिए होगी प्रतियोगिताएं,

कॉलेजों में छात्र कपड़े के थैले का इस्तेमाल करेंगे
हिन्दुस्तान टीम,नोएडाWed, 08 Aug 2018 08:42 PM
ऐप पर पढ़ें

चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से संबंद्ध समस्त कॉलेजों में छात्र पॉलिथीन का बहिष्कार करेंगें और कपड़े व जूट से निर्मित थैले का इस्तेमाल करेंगे। इसके लिए क्षेत्रीय अधिकारी चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय (सीसीएसयू) को इस संबंध में दिशा-निर्देश जारी किया है। मेरठ-सहारनपुर मंडल के क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी डॉ. राजीव कुमार गुप्ता ने बताया कि सीसीएसयू को अपने से संबंद्ध कॉलेजों में रैली, सेमिनार और चार्ट प्रतियोगिता आदि कराए जाने को लेकर निर्देशित किया गया है। इसी संबंध में विश्वविद्यालय से संबंद्ध कालेजों में पत्र लिखकर निर्देशित किया गया है। उन्होंने बताया कि पत्र में मेरठ-सहारनपुर मंडल के अंतर्गत आने वाले करीब एक हजार कॉलेजों और संस्थानों को कहा गया है कि वह छात्रों को अपने घरों में रखे हुए व्यर्थ कपड़ों और सामग्री से थैला बनाकर इस्तेमाल करने के लिए प्रेरित करें। छात्रों को किया जाएगा सम्मानितउच्च शिक्षा अधिकारी ने डॉ. राजीव ने बताया कि कार्यक्रम के तहत कपड़े के थैले उपयोग करने वाली तीन छात्र-छात्राओं को चुना जाएगा। जो सबसे बढ़िया थैले का उपयोग कर रहे होंगे। कॉलेजों इन छात्रों के नाम क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी के कार्यालय को भेजेगा। साथ ही उनके द्वारा बनाये गए थैलों का चित्र भी भेजना होगा। जिसके बाद कार्यालय टीम द्वारा इन छात्रों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। पॉलिथीन से होने वाली हानियों के बारे में बताया जाएगा डॉ. गुप्ता ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को पर्यावरण के प्रति जागरूक करना है। इन युवाओं को पॉलिथीन से होने वाली हानियों के बारे में जागरूक किया जाएगा। जिसके लिए महाविद्यालों में सेमिनार और प्रतियोगिताएं की जाएंगी। वहीं, ये युवा सरकार द्वारा पॉलीथीन पर लगाये जा रहे प्रतिबंध की मुहिम का भी हिस्सा बनेंगे। उन्होंने बताया कि जनता अक्सर ऐसे अभियानों में हिस्सा न लेकर सबकुछ सरकार पर छोड़ देती है। सीसीएसयू से संबद्ध कॉलेजों में यह व्यवस्था लागू होने से लाखों छात्र इस मुहिम का हिस्सा बनेंगे। साथ ही, ये युवा अपने घर और पड़ोस में भी लोगों को पॉलिथीन से होने वाले नुकसान के बारे में बताएंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें