ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR नोएडाआधार कार्ड न होने से दाखिले के लिए भटक रहे छात्र

आधार कार्ड न होने से दाखिले के लिए भटक रहे छात्र

- लगभग 15 फीसद छात्रों को हो रही परेशानी

आधार कार्ड न होने से दाखिले के लिए भटक रहे छात्र
हिन्दुस्तान टीम,नोएडाFri, 08 Jun 2018 09:03 PM
ऐप पर पढ़ें

चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के संबद्ध महाविद्यालयों में स्नातक पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए आधार कार्ड न होने से छात्रों को परेशानी उठानी पड़ रही है। विश्वविद्यालय ने दाखिले के लिए आधार कार्ड अनिवार्य किया है, जिससे करीब 15 फीसद छात्रों को इधर-उधर भटकना पड़ रहा है। यूनिवर्सिटी में ट्रेडिशनल कोर्स यानी बीए, बीकॉम, बीएससी और बीएससी एजी में दाखिले की प्रक्रिया चल रही है, जिसके लिए शुक्रवार शाम तक 6150 आवेदन कर चुके हैं, लेकिन कुछ छात्रों के पास आधार कार्ड न होने से विद्यार्थियों को आवेदन करने में परेशानी उठानी पड़ रही है। छात्र आधार कार्ड बनवाने के लिए आधार केंद्रों पर एकत्र हो रहे हैं। विश्वविद्यालय ने ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 जून रखी है। विश्वविद्यालय के प्रवक्ता डॉ. प्रशांत कुमार ने बताया कि विवि ने छात्रों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए जिन छात्रों के पास आवेदन के समय आधार कार्ड नहीं है, वे छात्र दाखिले तक विश्वविद्यालय को आधार कार्ड अवश्य दे दें, नहीं तो उनका दाखिला नहीं होगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें