ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR नोएडारोजगार मेले में तकनीकी ज्ञान रखने वाले छात्रों को ज्यादा मौका मिलेगा

रोजगार मेले में तकनीकी ज्ञान रखने वाले छात्रों को ज्यादा मौका मिलेगा

गाजियाबाद के हाईटेक इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में लगेगा...

रोजगार मेले में तकनीकी ज्ञान रखने वाले छात्रों को ज्यादा मौका मिलेगा
हिन्दुस्तान टीम,नोएडाSat, 07 Apr 2018 07:46 PM
ऐप पर पढ़ें

एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (एकेटीयू)के रोजगार मेले में इस बार साक्षात्कार में अंग्रेजी भाषा से ज्यादा तकनीकी ज्ञान रखने वाले छात्रों को मौका मिलेगा। रोजगार मेला 11 और 12 अप्रैल को गाजियाबाद स्थित हाईटेक इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में लगेगा। पहले इसका आयोजन सेक्टर-62 स्थित एकेटीयू नोएडा कैंपस में होना था।नोएडा कैंपस में शनिवार को एकेटीयू के कुलपति प्रोफेसर विनय पाठक ने बताया कि 72 कंपनियों ने मेले के लिए पंजीकरण कराया है। इनमें एनआईईटी, मेक माई ट्रिप, जस्ट डायल, इंडिया बुल्स, निंबस, टेक महिंद्रा आदि कंपनियां शामिल हैं। इस बार बीपीओ कंपनियों को आमंत्रित नहीं किया गया है। कई छात्र ग्रामीण परिवेश से हैं और अंग्रेजी भाषा में वे बहुत मजबूत नहीं होते हैं। यही वजह है कि इस बार ज्यादातर वे कंपनियां मेले में मौजूद होंगी, जो अंग्रेजी से ज्यादा तकनीकी ज्ञान में दक्ष छात्रों को नौकरी में वरीयता देंगी। 10 अप्रैल को मेले के लिए पंजीकृत छात्र हाल टिकट एकेटीयू की वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं। मेले में 2017-18 बैच में सफल छात्र-छात्राएं हिस्सा ले सकते हैं। पत्रकारों से बातचीत के दौरान यूपी इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन के निदेशक डॉ. वीरेंद्र पाठक भी मौजूद रहे। --------पंजीकरण की तारीख बढ़ीरोजगार मेले में ऑनलाइन पंजीकरण की तारीख बढ़ाकर नौ अप्रैल कर दी गई है। मेला सुबह नौ बजे से शुरू होगा। कुलपति ने बताया कि इस बार प्रत्येक कंपनी के लिए औसतन दो हजार आवेदन के बाद प्रक्रिया बंद कर दी गई है। इससे छात्रों को काफी लाभ होगा, क्योंकि कंपनियों में रिक्तियां कम होने और ज्यादा आवेदन आने से छात्रों के लिए मौका कम रह जाता है। एक छात्र को छह कंपनियों में साक्षात्कार का मौका मिलेगा। अब तक 12 हजार 500 विद्यार्थी पंजीकृत हो चुके हैं। सोमवार तक यह संख्या 18 हजार तक पहुंचने की संभावना है। ऑनलाइन पंजीकरण से वंचित रह गए विद्यार्थी मेले में आकर ऑन द स्पॉट पंजीकरण भी करा सकते हैं। --------मौके पर मिलेंगे नियुक्ति पत्रकुलपति ने बताया कि रोजगार मेले में कई कंपनियां चयन होने पर ऑन द स्पॉट नियुक्ति पत्र दे देंगी। उन्होंने बताया कि 2.5 लाख से 7.5 लाख तक का सैलरी पैकेज देने वाली कंपनियां मेले में मौजूद रहेंगी। दूर शहरों से आने वाले जो छात्र रुकना चाहेंगे, उनके लिए हाईटेक में इसकी व्यवस्था भी की गई है। कुछ कंपनियां ऑन लाइन परीक्षा लेंगी और बाकी लिखित परीक्षा के जरिए छात्रों का चयन करेंगे। --------यूपी इंस्टीट्यूट डिजाइन में इसी सत्र से पीएचडी शुरू होगीकुलपति ने यूपी इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन की लैब का जायजा लिया, जहां छात्रों ने खुद से बनाए मॉडल प्रस्तुत किए और उनके बारे में जानकारी दी। कुलपति ने बताया कि इसी सत्र से डिजाइन में पीएचडी शुरू होगी। छह लोगों के लिए पीएचडी कार्यक्रम शुरू किया जाएगा। पीएचडी करने के बाद डिजाइन इंस्टीट्यूट में यह लोग पढ़ा भी सकेंगे। पीएचडी में स्कॉलरशिप भी दी जाएगी। वर्तमान समय में इंस्टीट्यूट में बैचलर इन डिजाइन कोर्स चल रहा है, जिसमें 30 छात्र हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें