ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR नोएडागणित और रसायन विज्ञान के आसान प्रश्नों से छात्र खुश

गणित और रसायन विज्ञान के आसान प्रश्नों से छात्र खुश

-एकेटीयू के प्रवेश परीक्षा में 748 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे -एकेटीयू के प्रवेश परीक्षा में 748 विद्यार्थी अनुपस्थित...

गणित और रसायन विज्ञान के आसान प्रश्नों से छात्र खुश
हिन्दुस्तान टीम,नोएडाSun, 21 Apr 2019 08:31 PM
ऐप पर पढ़ें

डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम तकनीकी विश्वविद्यालय की प्रवेश परीक्षा का आयोजन विभिन्न केंद्रों पर किया गया। केंद्रों पर ज्यादातर विद्यार्थी परिजन के साथ परीक्षा देने पहुंचे। ज्यादातर विद्यार्थी निर्धारित समय से आधा पूर्व ही परीक्षा केंद्र पर पहुंच गए। सघन जांच के बाद विद्यार्थियों को परीक्षा कक्ष में प्रवेश दिया गया। परीक्षा देकर निकले विद्यार्थियों ने बताया कि गणित और केमेस्ट्री के प्रशन आसान थे जबकि फिजिक्स के प्रश्न कठिन रहे।इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट व फार्मेसी कोर्स में प्रवेश के लिए विवि द्वारा परीक्षा का आयोजन किया गया था। केंद्रों पर तीन पालियों में परीक्षा का आयोजन किया गया। पांचों केंद्र पर 6318 परीक्षार्थियों को शामिल होना था। केंद्रों पर 5570 ने ही परीक्षा दी। 748 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा के लिए गौतमबुद्ध नगर में एनआइईटी कॉलेज को नोएडा केंद्र बनाया गया था। प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से विद्यार्थी परीक्षा देने केंद्र पर पहुंचे। केंद्रों पर जांच के बाद विद्यार्थियों को पेन व प्रवेश पत्र ही अंदर ले जाने की अनुमति दी गई। कुछ विद्यार्थियों परीक्षा में पूछे गए प्रश्नों को आसान तो कुछ ने कोर्स के बाहर का बताया। छात्र अभिनव ने पेपर को सरल बताया, जबकि हर्ष ने बताया कि फिजिक्स के प्रश्न कठिन थे। वहीं छात्र सानिध्य ने गणित के प्रश्नों को आसान बताया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें