ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR नोएडासपा प्रवक्ता अनुराग भदौरिया जेल से रिहा

सपा प्रवक्ता अनुराग भदौरिया जेल से रिहा

-शनिवार रात टीवी चैनल की डिबेट में सपा और बीजेपी प्रवक्ता में हुई थी मारपीट -शनिवार रात टीवी चैनल की डिबेट में सपा और बीजेपी प्रवक्ता में हुई थी...

सपा प्रवक्ता अनुराग भदौरिया जेल से रिहा
हिन्दुस्तान टीम,नोएडाSun, 09 Dec 2018 08:35 PM
ऐप पर पढ़ें

नोएडा में एक टीवी चैनल पर शनिवार को चल रही डिबेट के दौरान भाजपा प्रवक्ता से हुई मारपीट में गिरफ्तार किए गए सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अनुराग भदौरिया को बुधवार को जेल से रिहा कर दिया गया। रिहाई के समय सांसद धर्मेंद्र यादव, राज्यसभा सांसद सुरेंद्र सिंह नागर, एमएलसी संजय लाठर सहित हजारों कार्यकर्ता मौजूद रहे। रिहाई होने के बाद अनुराग के जेल से बाहर आने पर बदायूं से लोकसभा सांसद धर्मेंद्र यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी इस तरह के षड्यंत्र से डरने वाली नहीं है तथा भाजपा की तानाशाही और जन विरोधी नीतियों के खिलाफ मजबूती से आवाज उठाती रहेगी और भाजपा को सत्ता से बाहर करने का काम करेगी। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ आवाज उठाने वाले हरेक आदमी को जेल भेजा जा रहा है। राज्यसभा सांसद सुरेंद्र सिंह नागर ने कहा कि सपा प्रवक्ता पर पुलिस द्वारा की गई एकतरफा कार्रवाई बेहद निंदनीय है। समाजवादी पार्टी भाजपा की तानाशाही नीतियों के खिलाफ लड़ेगी और उन्हें आइना दिखाने का काम करेगी। राष्ट्रीय प्रवक्ता अनुराग भदौरिया ने कहा कि समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता हमेश कर्मठ और संघर्षशील रहे हैं और किसी भी परिस्थिति का सामना करने में सक्षम हैं। भाजपा नेता जनता के बढ़ते आक्रोश से घबराकर पुलिस का सहारा लेकर जनता की आवाज दबाने का प्रयास कर रही है। इस दौरान जिलाध्यक्ष वीर सिंह यादव, पूर्व मंत्री मदन चौहान, राजकुमार भाटी और सुनील चौधरी समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें