ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR नोएडाफर्जी कागजात बनाकर जमानत दिलाने वाले छह गिरफ्तार

फर्जी कागजात बनाकर जमानत दिलाने वाले छह गिरफ्तार

हरेंद्र नागर हत्याकांड में आरोपियों की जमानत लेने आए थे

फर्जी कागजात बनाकर जमानत दिलाने वाले छह गिरफ्तार
हिन्दुस्तान टीम,नोएडाWed, 04 Jul 2018 06:46 PM
ऐप पर पढ़ें

फर्जी कागजात बनाकर कोर्ट से जमानत कराने वाले छह आरोपियों को कोतवाली सूजपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से कई फर्जी मोहर, जमानत बांड, वकीलों के विजिटिंग कार्ड, फर्जी आधार कार्ड और खतौनी के साथ नकदी भी बरामद की गई है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी हरेंद्र प्रधान हत्याकांड के आरोपियों की जमानत लेने के लिए कोर्ट में आए थे, जहां पर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। ग्रेटर नोएडा में वर्ष 2015 में हुए हरेंद्र प्रधान हत्याकांड के आरोपियों की दिसंबर 2017 में जमानत का आदेश हुआ था। लेकिन जमानतदार न मिलने से तब से इन आरोपियों की जमानत नहीं हो पा रही थी। एसएसपी अजयपाल शर्मा ने बताया कि सूरजपुर पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ लोग फर्जी जमानतदार बनकर आरोपियों की जमानत कराने में लगे हैं। इस पर बुधवार को पुलिस ने जिला न्यायालय से छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया। इनकी पहचान कमल निवासी सेक्टर-126 , शाहपुर नोएडा, शेखर और लोकेंद्र निवासी मोदीनगर, गाजियाबाद, दयानंद जाटव निवासी खरखोंदा, मेरठ, देवेंद्र राजपूत निवासी बुलंदशहर और राजू निवासी हापुड़ के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों से 30 हजार रुपये, तीन मोबाइल, आठ फर्जी जमानत बांड, 14 फर्जी मोहर, अलग अलग वकीलों के 18 विजिटिंग कार्ड, 82 पासपोर्ट साइज फोटो, चार फर्जी खतौनी और दो बाइक बरामद की हैं। अभियान के दौरान खुला राजएसएसपी ने बताया कि फर्जी नाम पते पर जमानत लेने वालों के सत्यापन का अभियान पूरे जिले में चलाया जा रहा है। इस अभियान के दौरान ही हरेंद्र प्रधान की हत्या में शामिल सुंदर भाटी के शूटर और अन्य साथियों की जमानत के लिए जो प्रपत्र कोर्ट में जमा किए गए थे वो जांच में फर्जी पाए गए। इसके बाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों ने इसके लिए 30 हजार रुपये में सौदा तय किया था।वकीलों के लिए काम करता है कमलपुलिस ने बताया कि गिरोह का मुखिया कमल मूल रूप से बागपत का रहने वाला है और कई वकीलों के पास मुंशी का कार्य करता है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि अब तक वे लोग छह मुकदमो में जमानत करा चुके हैं। इसमें कोर्ट नंबर-12, 13,15 और एसीजीएम कोर्ट संख्या 7 और 9 में फर्जी कागजात पर जमानत दे चुके हैं। सीओ प्रथम ग्रेटर नोएडा अमित किशोर श्रीवास्तव ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ में पता लगा है कि फर्जी कागजात के सहारे जमानत करवाने के खेल में गौतमबुद्धनगर और गाजियाबाद कोर्ट के कई वकील शामिल हैं। जल्द ही इन वकीलों से भी पूछताछ कर इनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।पुलिस ने आरोपियों से बात कराई फर्जी कागजात के सहारे जमानत कराने वाले आरोपियो की गिरफ्तारी के बाद बुधवार को सूरजपुर पुलिस कार्यालय में हुई प्रेस वार्ता में पुलिस ने पत्रकारों की आरोपियों से बात करवाई। पुलिस और न्यायिक हिरासत में आरोपियों की मीडिया से बातचीत न कराए जाने के डीजीपी के निर्देश होने के बाद पुलिस ने नियमों को उल्लंघन किया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें