ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR नोएडादुकान आवंटन की प्रक्रिया 15 से शुरू होगी

दुकान आवंटन की प्रक्रिया 15 से शुरू होगी

नोएडा। संवाददाता सेक्टर-88 स्थित फेज-2 मंडी में दुकानों के आवंटन की प्रक्रिया 15 फरवरी...

दुकान आवंटन की प्रक्रिया 15 से शुरू होगी
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,नोएडाMon, 01 Feb 2021 07:00 PM
ऐप पर पढ़ें

नोएडा। संवाददाता

सेक्टर-88 स्थित फेज-2 मंडी में दुकानों के आवंटन की प्रक्रिया 15 फरवरी से शुरू होगी। विस्तार योजना के तहत मंडी में 120 दुकानों बनकर होकर तैयार हो गई हैं। इसके अलावा दो पुरानी दुकानों का भी आवंटन होगा। सभी 122 दुकानों का आंवटन इस माह के अंत तक किया जाएगा।

उत्तर प्रदेश सरकार की ई-मंडी विस्तार योजना के तहत फेज-2 मंडी में 120 नई दुकानों का निर्माण कराया गया है। दुकानों के निर्माण कार्य जनवरी में पूरा कर लिया गया है। इसके बाद मंडी समिति ने शासन को दुकानों के आवंटन के लिए मंडी प्रशासन ने शासन को प्रस्ताव भेजा था। शासन से दुकानों के आवंटन की मंजूरी मिल गई है।

मंडी सचिव संतोष कुमार ने बताया कि 15 फरवरी के बाद दुकानों के आंवटन के लिए शासनादेश जारी किया जाएगा। इसके बाद दुकानदारों से आवेदन मांगे जाएंगे और प्रक्रिया पूरी कर दुकानों का आवंटन किया जाएगा। इन दुकानें के आवंटन के बाद फेज-2 गौतमबुद्ध नगर की सबसे बड़ी मंडी होगी।

पुराने दुकानदारों को वरीयता मिलेगी

मंडी सचिव ने बताया कि पिछले आंवटन में कुछ आढ़त कारोबारियों को दुकानों का आंवटन नहीं हो सका था। इन कारोबारियों को इसमें वरीयता दी जाएगी। इसके बाद शेष दुकानों के लिए नए कारोबारियों को मौका मिलेगा। यह साहिबाबाद मंडी से बड़ी मंडी होगी।

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े