ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR नोएडासात दिवसीय कम्बाइंड एनुअल प्रशिक्षण शिविर शुरू

सात दिवसीय कम्बाइंड एनुअल प्रशिक्षण शिविर शुरू

ग्रेटर नोएडा। गलगोटिया विश्वविद्यालय में शुक्रवार को 31वीं यूपी कन्या वाहिनी एनएनसी का सात...

सात दिवसीय कम्बाइंड एनुअल प्रशिक्षण शिविर शुरू
हिन्दुस्तान टीम,नोएडाFri, 24 Sep 2021 06:50 PM
ऐप पर पढ़ें

ग्रेटर नोएडा। गलगोटिया विश्वविद्यालय में शुक्रवार को 31वीं यूपी कन्या वाहिनी एनएनसी का सात दिवसीय संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर शुरू हुआ। इस अवसर पर कमाडिंग अधिकारी कर्नल विनोद शर्मा ने कैडेट्स को संबोधित किया। शिविर में 550 कैडेट्स सात दिनों तक ड्रिल, पीटी, फायरिंग, वेपन ट्रेनिंग और स्पोर्ट्स का संयुक्त रूप से अभ्यास करेंगे। संस्थान के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ध्रुव गलगोटिया कहा कि एनसीसी देश की सबसे बड़ी युवा छात्र सेना हैं, जो देश में यातायात व्यवस्था, पर्यावरण, आपदा, सिविल डिफेंस और सेना के सहायक के रूप में मुख्य भूमिका निभाती है। विश्वविद्यालय की वाइस चांसलर डॉ. प्रीति बजाज ने कैडेट्स को कैंप के लिए शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम में मेजर रिजू रावल, वीर सिंह दांगी, नरेन्द्र सिंह, गोवर्धन सिंह, इश्तियाक अहमद, गार्गी त्यागी और दुष्यंत राणा मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें