Security Officer Catches Thief Stealing Water Taps in Greater Noida फ्लैट से टोटियां चोरी करके भाग रहा बदमाश दबोचा , Noida Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsNoida NewsSecurity Officer Catches Thief Stealing Water Taps in Greater Noida

फ्लैट से टोटियां चोरी करके भाग रहा बदमाश दबोचा

ग्रेटर नोएडा के बिसरख कोतवाली क्षेत्र में एक चोर को सिक्योरिटी ऑफिसर ने पकड़ा, जो सोसाइटी के फ्लैट से पानी की टोंटियां चुरा रहा था। आरोपी शाहरुख को पुलिस के हवाले कर दिया गया है। सिक्योरिटी ऑफिसर...

Newswrap हिन्दुस्तान, नोएडाTue, 30 Sep 2025 07:00 PM
share Share
Follow Us on
फ्लैट से टोटियां चोरी करके भाग रहा बदमाश दबोचा

ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। बिसरख कोतवाली क्षेत्र में एक सोसाइटी के फ्लैट से पानी की टोंटियां चोरी करके भाग रहे एक चोर को सिक्योरिटी ऑफिसर ने धर दबोचा। पकड़े गए आरोपी को चोरी के सामान के साथ पुलिस को सौंप दिया गया। बिसरख कोतवाली प्रभारी ने बताया कि रोहित यादव ने एक शातिर चोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। रोहित ने बताया कि वह गौर सिटी दो सोसाइटी में सिक्योरिटी ऑफिसर के पद पर कार्यरत हैं। पीड़ित के अनुसार सोमवार को वह सोसाइटी में ड्यूटी पर तैनात थे। इस बीच उन्होंने देखा कि एक व्यक्ति प्लास्टिक की बोरी में पानी की टोंटी चोरी करके ले जा रहा था।

रोहित ने उसे रोककर पूछताछ की तो उसने अपना नाम शाहरुख बताया। आरोपी ने बताया कि वह एक फ्लैट से टोंटियां चोरी करके लाया है। इसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को चोरी के सामान के साथ थाने ले गई। कोतवाली प्रभारी का कहना है आरोपी से पूछताछ की जा रही है। इसके अन्य अपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।