Hindi NewsNcr NewsNoida NewsRoad work started to connect Noida to Greno via Hindon Bridge

हिंडन पुल के जरिये नोएडा से ग्रेनो को जोड़ने के लिए सड़क का काम शुरू

-सड़क बनाने के लिए शनिवार को नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने किया भूमि पूजन ...

Newswrap हिन्दुस्तान, नोएडाSat, 10 Feb 2024 07:45 PM
share Share
Follow Us on
हिंडन पुल के जरिये नोएडा से ग्रेनो को जोड़ने के लिए सड़क का काम शुरू

नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। हिंडन पुल के जरिए नोएडा को ग्रेनो से जोड़ने के लिए सड़क बनाने का काम शनिवार से शुरू हो गया। यह नई कनेक्टिविटी नोएडा के सेक्टर-146 के सामने से शुरू होकर ग्रेनो के एलजी गोलचक्कर तक होगी। यह सड़क बनने में करीब एक साल का समय लगेगा। इसके बनने से नोएडा-ग्रेनो एक्सप्रेसवे पर वाहनों के दबाव में कमी आएगी। इसके अलावा कलेक्ट्रेट, एलजी गोलचक्कर की ओर आने-जाने वालों को लंबा चक्कर भी नहीं काटना पड़ेगा।
शनिवार को हुए भूमि पूजन के मौके पर नोएडा प्राधिकरण के वर्क सर्किल-10 के वरिष्ठ प्रबंधक केवी सिंह, जूनियर इंजीनियर सिद्वार्थ नागर समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे। अधिकारियों ने बताया कि सेक्टर-146 के सामने हिंडन पुल से नोएडा को जोड़ने के लिए करीब 800 मीटर लंबी एप्रोच रोड बनाई जाएगी। यह 45 मीटर चौड़ी सड़क होगी। इसके दोनों ओर 7.5 मीटर चौड़ाई में ग्रीन बेल्ट तैयार की जाएगी। सड़क निर्माण पर करीब 43 करोड़ 5 लाख रुपये का खर्च होंगे। इसका निर्माण करने का जिम्मा सुनील गर्ग कंस्ट्रक्शन कंपनी को दिया गया है। यह सड़क ग्रेटर नोएडा के एलजी चौक से सीधे जुड़ेगी। ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर सेक्टर-145 नलगढ़ा गांव के सामने कट के जरिए हिंडन पुल तक पहुंच सकेंगे। प्राधिकरण अधिकारियों ने बताया कि ग्रेटर नोएडा की तरफ सड़क बनाने के लिए टेंडर प्रक्रिया चल रही है। इसके अलावा हिंडन पर पुल बनाने का काम सेतु निगम कर रहा है। पुल का कुछ हिस्सा बन चुका है। बाकी हिस्सा जमीन नहीं मिलने के कारण फंसा हुआ था, जिसको अब दूर कर लिया गया है।

अधिकारियो ने बताया कि इस कनेक्टिविटी के तैयार होने से नोएडा-ग्रेनो एक्सप्रेसवे पर जाम में कमी आएगी। अभी व्यस्त समय में एक्सप्रेसवे पर वाहनों की कतार लग जाती है। यहां पर वाहनों का दबाव बढ़ता जा रहा है। रोजाना 2 से 3 लाख वाहन निकल रहे हैं। इसके अलावा पूरा ट्रैफिक नोएडा-ग्रेनो एक्सप्रेसवे से परी चौक की ओर पहुंचता है। इसके बाद परी चौक से एलजी गोलचक्कर, कलेक्ट्रेट, विकास भवन, सूरजपुर की ओर वाहन जाते हैं। इससे लोगों का अधिक समय लगता है और लंबा चक्कर भी काटना पड़ता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें