ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR नोएडासेवानिवृत्त कर्नल को जमानत मिली

सेवानिवृत्त कर्नल को जमानत मिली

सेवानिवृत्त कर्नल को जमानत मिली

सेवानिवृत्त कर्नल को जमानत मिली
हिन्दुस्तान टीम,नोएडाMon, 20 Aug 2018 09:02 PM
ऐप पर पढ़ें

नोएडा सेक्टर-20 में रहने वाले सेवानिवृत्त कर्नल वीरेंद्र प्रताप सिंह को एससीएसटी एक्ट की विशेष अदालत ने एडीएम के परिवार से मारपीट और छेड़छाड़ के मामले में जमानत दे दी है। अधिवक्ता ने सोमवार को सुनवाई के दौरान अदालत में घटना का सीसीटीवी फुटेज प्रस्तुत किया। नोएडा के सेक्टर-20 थाने में सेवानिवृत्त कर्नल वीरेंद्र प्रताप सिंह पर महिला से छेड़छाड़, मारपीट और एससीएसटी एक्ट में दर्ज केस में सोमवार को अदालत में सुनवाई हुई। जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राजीव तोंगड़, अधिवक्ता रजनीश यादव ने बताया कि सेवानिवृत्त कर्नल के परिजन अदालत में पहुंचे थे। कोर्ट में दोनों पक्षों के अधिवक्ताओं ने बहस के दौरान दलील दी और कुछ साक्ष्य पेश किए। बचाव पक्ष के अधिवक्ता ने अदालत से कहा कि सेवानिवृत्त कर्नल बुजुर्ग हैं और परिवार के साथ विदेश में रहते हैं। वह नोएडा स्थित घर पर घूमने के लिए आते रहते हैं। सेना में रहते हुए उन्होंने देश के लिए कई लड़ाइयां लड़ीं हैं। वादी पक्ष उनका पड़ोसी है और उन्होंने गैराज में अपना कमरा बनवा लिया है। इस कमरे को किराये पर देकर एक किरायेदार को बसा लिया है। इसकी शिकायत सेवानिवृत्त कर्नल ने कई बार प्राधिकरण के अधिकारियों से की है। जिससे नाराज होकर वादी पक्ष ने झूठा मुकदमा दर्ज करवा दिया। घटना के दौरान का सीसीटीवी फुटेज है। जिसमें वादी पक्ष के लोग सेवानिवृत्त कर्नल को पीट रहे हैं, जिसे केस डायरी में संलग्न किया गया है। दोनों पक्षों की बहस सुनने के बाद कोर्ट ने सेवानिवृत्त कर्नल वीरेंद्र प्रताप सिंह की जमानत मंजूर कर ली है।सेना से जुड़े लोग भी अदालत में डटे रहे अधिवक्ता रजनीश यादव ने बताया कि उनकी दो बेटियां व पत्नी आईं। इसके अलावा सेना से जुड़े लोग भी पहुंचे। परिजन सुबह 11 बजे ही आ गए थे। शाम पांच बजे तक अदालत परिसर में जमे रहे। समझौते के लिए होती रही चर्चासुनवाई के लिए परिजन अदालत परिसर पहुंचे थे। यहां पर कुछ पुलिसकर्मी परिजनों से बातचीत करते रहे। उन्हें पुलिस की भूमिका के बारे में भी बताते रहे। बताया जाता है कि इस दौरान दोनों पक्षों में समझौता करने की बात भी होती रही। हालांकि इस मुद्दे पर किसी ने मीडिया से बात नहीं की।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें