Hindi NewsNcr NewsNoida NewsResidents of Lotus Valley Society in Greater Noida Face Power Outage

बिजली आपूर्ति बाधित होने के कारण परेशान निवासी

ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित लोटस वैली सोसाइटी में रविवार सुबह से

Newswrap हिन्दुस्तान, नोएडाSun, 26 Jan 2025 08:13 PM
share Share
Follow Us on
बिजली आपूर्ति बाधित होने के कारण परेशान निवासी

ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित लोटस वैली सोसाइटी में रविवार सुबह से बिजली आपूर्ति बाधित होने के कारण निवासी परेशान हैं। सोसाइटी में झंडा फहराने के बाद से लाइट चली गई। आरोप है कि एनपीसीएल द्वारा पूर्व में बिजली काटने से पहले सूचित नहीं किया जाता है। जिससे लोगों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

सोसाइटी के निवासी और पूर्व सचिव दिनेश कुमार ने बताया कि परिसर में विला और अपार्टमेंट दोनों बने हुए हैं। जिनमें करीब 700 से अधिक परिवार रहते हैं। सुबह 11 बजे के करीब झंडा फहराया गया। उसके थोड़ी देर बाद ही बिजली कट गई। दोपहर 2 बजे तक लोगों ने इंतजार किया, लेकिन लाइट नहीं आई। तब जाकर निवासियों ने मेंटेनेंस प्रबंधन और एनपीसीएल से शिकायत की। इसके बाद भी उन्हें कोई जवाब नहीं मिला। शाम 7 बजे एनपीसीएल द्वारा लाइन में चल रहे कार्य के बारे में बताया। जिसके कारण उनकी सोसाइटी में बिजली की आपूर्ति नहीं की जा रही है। निवासियों का आरोप है की लाइट जाने के बाद डीजी का संचालन किया जाता है। इस दौरान अतिरिक्त शुल्क लिया जाता है। जो के निवासियों के लिए काफी अधिक होता है। वहीं, एनपीसीएल द्वारा शटडाउन लेने से पहले लोगों को सूचित नहीं किया जाता है। शटडाउन भी ज्यादा से ज्यादा दो से तीन घंटे का होता है, लेकिन सुबह 11 बजे से शाम 7:30 बजे तक लाइट नहीं आई। इस दौरान उन्हें कहीं दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

---

रुपल राठी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें