Residents of Eros Sampoorna Society Protest Against Builder Management in Greater Noida सुविधाओं की मांग को लेकर लोगों ने विरोध जताया , Noida Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsNoida NewsResidents of Eros Sampoorna Society Protest Against Builder Management in Greater Noida

सुविधाओं की मांग को लेकर लोगों ने विरोध जताया

सुविधाओं की मांग को लेकर लोगों ने की बैठक और प्रदर्शन ग्रेटर नोएडा, संवाददाता।

Newswrap हिन्दुस्तान, नोएडाSun, 7 Sep 2025 05:42 PM
share Share
Follow Us on
सुविधाओं की मांग को लेकर लोगों ने विरोध जताया

ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित इरोस सम्पूर्णम सोसाइटी के लोगों ने रविवार को बिल्डर प्रबंधन के खिलाफ बैठक की। साथ ही, बिल्डर के खिलाफ रैली निकलते हुए सेल्स ऑफिस पर जाकर प्रदर्शन किया। आरोप है कि बिल्डर द्वारा सुविधाओं में कटौती की जा रही है। वहीं, मिलने पर उनके बाउंसर द्वारा लोगों के साथ धक्का मुक्की की जाती है। सोसाइटी में रहने वाले शशिधर, चंदन, प्रवीण और सुजीत सिंह ने बताया कि गुरुवार को सोसाइटी डायरेक्टर आए थे, जिनसे मिलकर समस्याएं बताने के लिए कुछ लोग रखरखाव कार्यालय पर गए, लेकिन गेट पर ही उनके सुरक्षाकर्मियों ने रोक दिया।

साथ ही, उनके द्वारा लोगों के साथ धक्का मुक्की भी की गई। इसका लोगों ने विरोध भी जताया । लोगों का आरोप है कि सोसाइटी में लिफ्ट का रखरखाव ठीक से नहीं होता है। साथ ही, पानी की समस्या आए दिन रहती है। बिजली जाने पर डीजी का संचालन नहीं किया जाता है। वहीं, बिजली विभाग द्वारा कॉमन एरिया का शुल्क लेने के बाद भी बिल्डर लोगों से उसके रुपये वसूल रहा है, जिससे सभी लोग परेशान हैं। इसको लेकर सोसाइटी में रविवार को एक बैठक भी आयोजित की गई। बैठक के बाद सभी लोग एकत्रित हुए और उन्होंने बिल्डर प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए रैली निकालकर प्रदर्शन किया। लोगों का आरोप है कि पिछले आठ सप्ताह से यह प्रदर्शन चल रहा है, लेकिन बिल्डर प्रबंधन के लोग उनसे बात करने के लिए तैयार नहीं है। निवासियों का कहना है कि लोगों ने अवैध शुल्क को लेकर कोर्ट का दरवाजा भी खटखटाया है। साथ ही, जब तक बिल्डर द्वारा समस्याओं का समाधान नहीं किया जाएगा, तब तक प्रदर्शन जारी रहेगा। वहीं, इस मामले बिल्डर प्रबंधन से पक्ष मांगा गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।