Protests Erupt in Surfaabad Over Vandalized Dr Ambedkar Statue in Noida असामाजिक तत्वों ने आंबेडकर की प्रतिमा खंडित की, Noida Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsNoida NewsProtests Erupt in Surfaabad Over Vandalized Dr Ambedkar Statue in Noida

असामाजिक तत्वों ने आंबेडकर की प्रतिमा खंडित की

नोएडा के सेक्टर-73 स्थित सर्फाबाद गांव के पार्क में बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा को असामाजिक तत्वों ने तोड़ दिया। घटना के बाद लोग आक्रोशित हो गए और पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज...

Newswrap हिन्दुस्तान, नोएडाWed, 12 March 2025 09:41 PM
share Share
Follow Us on
असामाजिक तत्वों ने आंबेडकर की प्रतिमा खंडित की

- सेक्टर-73 स्थित गांव सर्फाबाद में लगी हुई है बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा - सूचना पर लोगों का फूटा गुस्सा, पुलिस अधिकारियों ने मुकदमा दर्ज कर दूसरी प्रतिमा लगवाई

नोएडा, संवाददाता। सेक्टर-73 स्थित सर्फाबाद गांव के पार्क में लगी बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा को मंगलवार रात असामाजिक तत्वों ने तोड़ दिया। मौके पर बड़ी संख्या में एकत्र हुए लोग खंडित प्रतिमा को देखकर आक्रोशित हो गए। सूचना पाकर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने बसपा जिलाध्यक्ष की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ थाना सेक्टर-113 में मुकदमा दर्ज कर लिया। आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन देकर लोगों को शांत कराया और दूसरी प्रतिमा लगवाई।

बसपा के जिलाध्यक्ष लखमी सिंह ने पुलिस को बताया कि पार्क में बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा लगी हुई है। असामाजिक तत्वों ने मंगलवार को प्रतिमा को खंडित कर दिया। आरोपियों ने प्रतिमा से भीमराव आंबेडकर का हाथ तोड़ दिया और दूसरे हाथ में लगी संविधान की पुस्तक को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। उन्होंने कहा कि इससे पहले भी दो बार यहां प्रतिमा को तोड़कर खंडित किया जा चुका है। पूर्व में हुई घटनाओं पर पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई। इसके चलते असामाजिक तत्वों के हौसले बढ़े हुए हैं। उन्होंने कहा कि पार्क की जमीन पर स्टेडियम प्रबंधक द्वारा अतिक्रमण करने पर पार्क का मुख्य द्वार बंद कर दिया गया है। इस कारण प्रतिमा को नुकसान पहुंचाया जाता है। उन्होंने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई, प्रतिमा स्थापित कराने, कैमरे लगवाने और दीवार हटवाकर मुख्य द्वार बनवाने की मांग की। यही नहीं, पार्क की चार दीवारी पर तारों की फैंसिंग भी कराने की मांग की। एडीसीपी सुमित कुमार शुक्ला का कहना है कि अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। प्रतिमा खंडित करने वालों को पकड़ने के लिए टीमें लगी हैं। इस मौके पर बसपा के जिला महासचिव ओमप्रकाश कश्यप, विधानसभा प्रभारी सूरजपाल एडवोकेट, महानगर के अध्यक्ष नरेश प्रधान, विधानसभा अध्यक्ष संजय बरौला, विधानसभा महासचिव कैलाश राव, संगठन से जुड़े अनेकों लोग और सामाजिक कार्यकर्ता आदि मौके पर पहुंचे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।