बारिश ने बिगाड़ी शहर की सप्लाई व्यवस्था, घंटों रही कटौती
-विद्युत निगम सर्दियों में भी उपभोक्ताओं को नहीं दे पा रहा निर्बाध आपूर्ति -विभिन्न
-विद्युत निगम सर्दियों में भी उपभोक्ताओं को नहीं दे पा रहा निर्बाध आपूर्ति -विभिन्न स्थानों पर तकनीकी खराबी के कारण गुल रही बिजली
नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। जिले में बीते दिन हुई बारिश विद्युत निगम के उन दावों की पोल खोल दी, जिसमें जिलों को निर्बाध आपूर्ति का दावा किया था। बारिश और कहीं-कहीं ओलावृष्टि ने शहर की सप्लाई व्यवस्था बाधित हुई। साथ ही लोगों की दिनचर्या भी प्रभावित हुई। पूरे दिन विभिन्न सेक्टरों और गांवों में रहने वाले लोगों को विद्युत कटौती का सामना करना पड़ा। वहीं, विद्युत निगम को उपभोक्ताओं की शिकायतों को दूर करने के लिए पूरे दिन भर सप्लाई व्यवस्था को सामान्य बनाने में जुटे रहे। समुचित बिजली नहीं मिल पाने के कारण लोगों ने विद्युत निगम की व्यवस्था पर जमकर नाराजगी जाहिर की।
दरअसल, शुक्रवार सुबह से शुरू हुई रुक-रुक बारिश का सिलसिला शनिवार तड़के तक चला। इस दौरान शुक्रवार देर रात कई स्थानों पर तेज बारिश के साथ ओले भी गिरे। इसके कारण विद्युत ट्रांसफार्मरों के साथ विद्युत लाइनें भी कई स्थानों पर क्षतिग्रस्त हो गईं। इन्हें ठीक करने में निगम के कर्मचारी पूरे दिन जुटे रहे। शनिवार देर शाम विद्युत आपूर्ति सामान्य हो सकी। बारिश के साथ ओले गिरने के कारण करीब दर्जन भर सेक्टरों और गांवों में रहने वाले लोगों को कटौती का सामना करना पड़ा। सेक्टर-71, सेक्टर-72, 73, 74, बरौला, सेक्टर-49, 47, 46, 44, 49, 51, 55, 62, 99, 100, छलेरा-सदरपुर गांव, चौड़ा रघुनाथपुर, नया बांस, भंगेल, सलारपुर व हाजीपुर समेत अन्य सेक्टरों व गांवों में लोगों को लोकल फॉल्ट के कारण परेशानी का सामना करना पड़ा।
सेक्टर-71 में रहने वाले एसके यादव ने विद्युत निगम से शिकायत करते हुए बताया कि बारिश और ओले के कारण शनिवार सुबह से दस से अधिक बार बिजली लोकल फॉल्ट के नाम पर काट दी गई। शिकायत करने पर निगम के अधिकारी स्थानीय विद्युत लाइन में तकनरीकी खराबी का हवाला देकर जल्द आपूर्ति शुरू करने का आश्वासन देते रहे। सेक्टर-49 में रहने वाले एके सिंह ने बताया कि शनिवार सुबह से हर एक घंटे में बिजली आपूर्ति बाधित होती रही। बार-बार शिकायत करने के बाद भी किसी वरिष्ठ अधिकारी ने संज्ञान नहीं लिया। बिजली कटौती के मामले में विद्युत निगम के व्यवस्था को लेकर शहर के लोगों ने सोशल मीडिया के भी विविध प्लेटफार्म पर नाराजगी जताई। लोगों ने आरोप लगाया है कि 50 प्रतिशत विद्युत मांग को भी निगम पूरा नहीं कर पा रहा है। यही रवैया रहा तो गर्मियों में उपभोक्ताओं को बिजली के लिए फिर परेशान होना पड़ेगा।
इस मामले में मुख्य अभियंता हरीश बंसल का कहना है कि कुछ स्थानों पर बारिश और ओले के कारण आपूर्ति बाधित हुई थी, जिसे दूर कर आपूर्ति सामान्य करा दी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।