ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR नोएडाग्रेनो से दादरी तक पुलिस का पहरा

ग्रेनो से दादरी तक पुलिस का पहरा

फ्लैग : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज गौतमबुद्ध नगर में होंगे, मिहिरभोज प्रतिमा का अनावरण...

ग्रेनो से दादरी तक पुलिस का पहरा
हिन्दुस्तान टीम,नोएडाTue, 21 Sep 2021 09:10 PM
ऐप पर पढ़ें

नोएडा। मुख्य संवाददाता

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को तीन घंटे तक गौतमबुद्ध नगर में रहेंगे। ग्रेनो से लेकर दादरी तक पुलिस का कड़ा पहरा रहेगा। मुख्यमंत्री के दौरे के दौरान कोई भी व्यक्ति किसी तरह से माहौल बिगाड़ने का प्रयास न कर सके, इसके लिए पूरा पुलिस और प्रशासनिक अमला जुटा है। सुरक्षा में तीन हजार पुलिसकर्मियों के अलावा दस कंपनी पीएसी और अर्धसैनिक बल भी लगाया गया है। मंगलवार देर रात से ही पुलिसकर्मियों को ड्यूटी में तैनात कर दिया गया है।

अपर आयुक्त कानून और व्यवस्था लव कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के कड़े प्रबंध कर दिए गए हैं। गौतमबुद्धनगर कमिश्नरी के पुलिसकर्मियों के अलावा, मेरठ और आगरा जोन से भी बड़ी संख्या में पुलिस कर्मी और राजपत्रित अधिकारी ड्यूटी पर लगाए गए हैं। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम स्थल से लेकर सभी प्रमुख रास्तों पर प्रमुख स्थानों को चिन्हित कर वहां पर ड्यूटी लगा दी गई है। सभा स्थल पर भी सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त हैं।

ये पाबंदिया रहेंगी

---दादरी जाने वाले रास्ते पर बेरिकेडिंग से बिना जांच कोई नहीं जाएगा

---पुलिसकर्मियों को मोबाइल फोन का उपयोग न करने के निर्देश

---कोई भी बैग कार्यक्रम स्थल पर नहीं ले जा सकेंगे

--- बिना चेकिंग के कोई भी कार्यक्रम में शामिल नहीं होगा

---कार्यक्रम स्थल के पास की निर्माणाधीन इमारत खाली रहेंगी

--- कार्यक्रम स्थल आसपास के मकानों की छत पर पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे

--- 21 से 22 सितंबर की शाम छह बजे तक निजी ड्रोन उड़ाने पर प्रतिबंध

चौकसी

कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया

पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने प्रमुख अधिकारियों के साथ दादरी में मिहिर भोज डिग्री कालेज स्थित कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया और ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मियों को दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान अपर पुलिस अपर पुलिस आयुक्त कानून-व्यवस्था लव कुमार, सभी डीसीपी, एडीसीपी, एसीपी व ड्यूटी में तैनात रहने वाला समस्त पुलिस बल उपस्थित रहा।

मुख्यमंत्री का कार्यक्रम

9 बजकर 45 मिनट पर गाजियाबाद में सीआईएसएफ के हैलीपेड से ग्रेटर नोएडा के लिए प्रस्थान

9 बजकर 55 मिनट पर ग्रेटर नोएडा एक्सपो मार्ट में आगमन

10 से 11 बजे तक एक्सपो मार्ट में आयोजित कार्यक्रम में लेंगे हिस्सा

11 बजे एक्सपो मार्ट से मिहिर भोज कालेज दादरी के लिए प्रस्थान

11.30 बजे मिहिर भोज पीजी कालेज दादरी में आगमन

11.30 से 12.30 तक कालेज में मिहिर भोज प्रतिमा का अनावरण, राजकीय बालिका इंटर कालेज का उद्घाटन, सद्भाव मंडप का उद्घाटन

12.30 बजे कालेज से प्रस्थान

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें