ईएसआईसी अस्पताल में एसी खराब होने से मरीज परेशान
सेक्टर-24 स्थित कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) अस्पताल में तीन दिनों से सेंट्रलाइज एयरकंडीशनर में खराबी के चलते मरीज परेशान...
नोएडा, प्रमुख संवाददाता। सेक्टर-24 स्थित कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) अस्पताल में तीन दिनों से सेंट्रलाइज एयरकंडीशनर में खराबी के चलते मरीज परेशान हैं। ऐसे में अस्पताल प्रबंधन ने जरूरी ऑपरेशन वाले मरीजों को ईएसआईसी के अस्पतालों में शिफ्ट करना शुरू कर दिया है। अब तक 12 मरीजों को दूसरे अस्पतालों में भेजा जा चुका है। एसी बनाने का काम जारी है।
तीन दिन पहले ईएसआईसी अस्पताल के सेंट्रलाइज एसी के कंप्रेसर में तकनीकी खामी के कारण एसी बंद हो गया। इसे बनाने दो इंजीनियर आए, लेकिन दो दिन के काम के बावजूद यह ठीक नहीं हुआ। लिहाजा जरूरी ऑपरेशन वाले मरीजों को ईएसआईसी के दूसरे अस्पतालों में रविवार से शिफ्ट करना शुरू कर दिया गया। अस्पताल में इस समय 200 से ज्यादा मरीज भर्ती हैं। वार्ड सहित कई स्थानों पर पंखे लगाए गए हैं, ताकि मरीजों को परेशानी न हो। ईएसआईसी अस्पताल में पिछले दो हफ्ते से मरीजों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। प्रिंटर खराब होने के कारण रेफर के लिए बाहर से प्रिंट आउट लेकर आना पड़ रहा है।
अस्पताल की उप चिकित्सा निदेशक और प्रवक्ता डॉ. सोना बेदी ने बताया कि एसी के कंप्रेसर ठीक कराने के लिए काम जारी है। जरूरी ऑपरेशन वाले मरीजों को दूसरे अस्पतालों में शिफ्ट किया गया है, जो मरीज स्वेच्छा से अस्पताल में ही रहना चाहते हैं, उन्हें यहीं रखा गया है। सोमवार को एसी ठीक होने की उम्मीद है।
आईसीयू में भी लगवाए पंखे
अस्पताल प्रबंधन ने आईसीयू में भी पंखे लगवाए हैं। हालांकि आईसीयू में एसी का होना अनिवार्य होता है। इसके बिना आईसीयू के संचालन को सुरक्षित नहीं माना जाता। अस्पताल का भवन पूरी तरह से बंद है। ऐसे में एसी नहीं चलने से काफी उमस हो जाती है, ऐसे में सांस के मरीजों के साथ ही गंभीर मरीजों को काफी परेशानी हो सकती है। लिहाजा वार्ड में वेंटिलेशन के लिए भी कई खिड़कीनुमा जगह खोली गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।