ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR नोएडासामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में पांच-पांच बेड आरक्षित

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में पांच-पांच बेड आरक्षित

मौसम में उतार चढ़ाव से शहर में बुखार पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़ रही है। मरीजों के प्लेटलेट्स में काफी कमी मिल रही है। मंगलवार को सेक्टर 30 स्थित जिला अस्पताल में एक मरीज में जांच में प्लेटलेट्स सात...

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में पांच-पांच बेड आरक्षित
हिन्दुस्तान टीम,नोएडाWed, 23 Aug 2017 11:29 AM
ऐप पर पढ़ें

मौसम में उतार चढ़ाव से शहर में बुखार पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़ रही है। मरीजों के प्लेटलेट्स में काफी कमी मिल रही है। मंगलवार को सेक्टर 30 स्थित जिला अस्पताल में एक मरीज में जांच में प्लेटलेट्स सात हजार पाए गए। अस्पताल में प्लेटलेट्स की सुविधा ना होने की वजह से उसे दिल्ली रेफर कर दिया गया। दूसरी तरफ वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में पांच-पांच बेड आरक्षित कर दिए गए हैं। जिला अस्पताल की इमरजेंसी डॉ.मनीषा ने बताया कि पूजा नाम की एक मरीज के पास निजी लैब की मलेरिया पॉजिटिव की रिपोर्ट थी। जब प्लेटलेट्स की जांच की गई तो सात हजार प्लेटलेट्स थी। मरीज की नाक से खून भी बह रहा था। मरीज को रेफर कर दिया गया। वरिष्ठ फिजीशियन डॉ. रेनू अग्रवाल ने बताया कि मलेरिया में इतनी कम नहीं होती है। वायरल और डेंगू में मरीजों की प्लेट्लेट्स में काफी गिरावट होती है। इन दिनों कई मरीज ऐसे है, जिनमें प्लेटलेट्स में गिरावट हो रही है। इनमें ज्यादातर मरीज वायरल बुखार के हैं और इन दिनों वायरल बुखार के सबसे ज्यादा मरीज हैं। एक सामान्य व्यक्ति में प्लेटलेट्स डेढ़ से दो लाख या इससे अधिक होते हैं। संभव है कि मरीज को और किसी भी बीमारी का संक्रमण हो, जिसमें प्लेटलेट्स गिर गए। वहीं सीएमओ डॉ. अनुराग भार्गव ने बताया कि अस्पतालों का निर्देश दिए गए हैं कि किसी मरीज को इलाज के लिए मना न करें। निजी अस्पताल बेड बढ़ा सकते हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें