एक्वा लाइन में यात्रियों ने सफर करने का नया रिकार्ड बनाया
- बुधवार को एनएमआरसी की एक्वा लाइन में 52,696 यात्रियों ने किया सफर नोएडा।

- बुधवार को एनएमआरसी की एक्वा लाइन में 52,696 यात्रियों ने किया सफर
नोएडा। कार्यालय संवाददाता
नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (एनएमआरसी) की एक्वा लाइन में यात्रियों ने सफर कर बुधवार को नया रिकार्ड कायम किया है। एमएमआरसी के अनुसार बुधवार को दिनभर में मेट्रो में 52 हजार से अधिक यात्रियों ने सफर किया। लगातार एक्वा लाइन में यात्रियों की संख्या बढ़ने का क्रज जारी है।
नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन की एमडी रितु माहेश्वरी ने जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार को कुल 52 हजार 696 यात्रियों ने एक दिन में मेट्रो से नोएडा-ग्रेनो के बीच यात्रा की। यात्रियों की यह संख्या मेट्रो संचालन शुरू होने के बाद से अब तक की सबसे ज्यादा है। इसके पहले 17 अक्टूबर को 50 हजार 231 यात्री संख्या सबसे ज्यादा रही थी। इसके पहले सार्वधिक यात्री वाल दिन मेट्रो का देखें तो 8 अगस्त को 40 हजार 295 और 19 सितंबर 2019 को अधिकतम 39 हजार 451 यात्री नोएडा मेट्रो को मिले थे। उन्होंने कहा कि एमएमआरसी एक्वा लाइन पर यात्रियों का सफर सुगम बनाने के लिए तमाम सुविधाएं उपलब्ध करा रही है। एमएमआरसी यात्रियों के लिए कप्यूटर फ्रेंडली सुविधाएं, एनएमआरसी कार्ड और मोबाइल एप की सुविधा दे रही है। इससे यात्रियों को लाइन में लगने की जरूरत नहीं पड़ती। निर्धारित समय पर मेट्रो चलने से लोग समय से अपने गंतव्य तक पहुंच जाते हैं। एमएमआरसी एक्वा लाइन पर सुधार के लिए विभिन्न प्रयास कर रही है। सेक्टर-142 से बॉटेनिकल गार्डन तक एक्वा लाइन जोड़ने का कार्य तेजी से चल रहा है। रूटों का चयन कर जल्द ही इस परियोजना को भी अंजाम दिया जाएगा। इससे लोगों को एक्वा लाइन के जरिए गेटर नोएडा से सीधे दिल्ली द्वारिका तक की सुविधा मिलेगी। उन्हें ब्लू लाइन को छोड़कर नोएडा के सेक्टर-50 से एक्वा लाइन में सफर करने के लिए मेट्रो स्टेशन पर नहीं पहुंचना होगा।
---
आशीष धामा