एटीएम में कार्ड बदलकर रुपये निकालने वाला मुठभेड़ में घायल
- गिरफ्तार बदमाश पर गौतम बुद्ध नगर जिले में लूट के 16 मुकदमे दर्ज -शनिवार

ग्रेटर नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। नॉलेज पार्क कोतवाली पुलिस ने एटीएम बूथ में महिला का कार्ड बदलकर 40 हजार रुपये निकालने वाले बदमाश को रविवार रात मुठभेड़ में गिरफ्तार किया। मुठभेड़ में गोली लगने से बदमाश घायल हो गया था। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गिरफ्तार बदमाश पर लूट के 16 मुकदमे दर्ज हैं।
ग्रेटर नोएडा के एडीसीपी अशोक कुमार ने बताया कि नॉलेज पार्क पुलिस शारदा गोल चक्कर पर चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान बाइक पर सवार एक संदिग्ध आता दिखाई दिया। पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया। उसने भागने का प्रयास किया। पुलिस के पीछा करने पर बदमाश ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने आत्मरक्षा में गोली चलाई। गोली पैर में लगने से बाइक सवार राजेंद्र उर्फ लल्लू उर्फ लीलू निवासी खुशीयाल टोला पटहेरवा कुशीनगर घायल हो गया। वह वर्तमान में झुग्गी झोपड़ी साइट-5, कासना में रहता है। पुलिस ने उसे घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से बाइक, पांच हजार रुपये, 15 एटीएम कार्ड, तमंचा और कारतूस बरामद हुए।
नॉलेज पार्क कोतवाली प्रभारी विपिन कुमार ने बताया कि आरोपी ने शनिवार को एटीएम बूथ में तुगलपुर की पूजा का कार्ड बदलकर 40 हजार रुपये निकाल लिए थे। पीड़ित की शिकायत पर केस दर्ज किया गया था। आरोपी की तलाश की जा रही थी। आरोपी से पूछताछ में कई और केस के खुलने की उम्मीद है।
