NRI Doctor Files Fraud Complaint Against Builder Police Investigate ठगी में निदेशक समेत 12 लोगों के खिलाफ केस दर्ज, Noida Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsNoida NewsNRI Doctor Files Fraud Complaint Against Builder Police Investigate

ठगी में निदेशक समेत 12 लोगों के खिलाफ केस दर्ज

एक एनआरआई डॉक्टर ने बिल्डर पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। डॉक्टर ने तीन दुकानें खरीदी थीं, लेकिन बिल्डर ने प्रोजेक्ट दूसरे को सौंप दिया और उन्हें 36 महीने तक किराया नहीं दिया। पुलिस ने 12 लोगों के...

Newswrap हिन्दुस्तान, नोएडाSat, 4 Oct 2025 05:07 PM
share Share
Follow Us on
ठगी में निदेशक समेत 12 लोगों के खिलाफ केस दर्ज

एनआरआई डॉक्टर की शिकायत पर जांच शुरू पीड़ित ने बिल्डर प्रोजेक्ट में तीन दुकानें खरीदी थीं ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। एक एनआरआई डॉक्टर ने एक बिल्डर कंपनी पर धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने बिल्डर के निदेशक समेत बारह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। नोएडा सेक्टर 36 निवासी डॉक्टर गुरप्रीत सिंह अमेरिका में रहते हैं। डॉक्टर गुरप्रीत सिंह ने पुलिस को बताया कि उन्होंने नॉलेज पार्क क्षेत्र में स्थित एक बिल्डर के कमर्शियल प्रोजेक्ट में तीन दुकानें खरीदी थी। इसके बाद बिल्डर ने यह प्रोजेक्ट दूसरे बिल्डर को हस्तांतरित कर दिया गया। दुकान बुक करते समय तय हुआ कि निवेशक को प्रति माह किराया दिया जाएगा।

पीड़ित डॉक्टर के मुताबिक बिल्डर ने दुकानों की रजिस्ट्री के बाद उन्हें करीब 36 महीने तक दुकानों का किराया नहीं दिया। जब इस संबंध में वह बिल्डर के प्रोजेक्ट पर बात करने पहुंचे तो बताया गया कि प्रोजेक्ट 2009 में पूरा होना था, लेकिन पूरा नहीं हो सका है। इसके बाद उन्हें बताया गया कि उनका जो मासिक किराया है, उसकी एवज में उन्हें एक दुकान आवंटित कर दी जाएगी। काफी दिन बीत जाने के बाद भी उन्हें दुकान नहीं दी गई। इस बीच बिल्डर कंपनी ने पीड़ित का करीब 48 लाख रुपये हड़प लिया। पीड़ित ने परेशान होकर पुलिस से शिकायत की। इस मामले में बिल्डर पक्ष से 12 लोगों के खिलाफ केस दर्ज हुआ है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।