ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR नोएडाबिना फिटनेस प्रमाण पत्र घोड़े को ले जाने पर नोटिस

बिना फिटनेस प्रमाण पत्र घोड़े को ले जाने पर नोटिस

बिना फिटनसे प्रमाण पत्र घोड़े को नोएडा से जयपुर ले जाने पर जिंदल स्टील पावर लिमिटेड के घोड़ा फॉर्म को नोटिस जारी किया गया है। पशु चिकित्सा विभाग ने सेक्टर-127 स्थित इस फॉर्म संचालक को 15 दिनों में...

बिना फिटनेस प्रमाण पत्र घोड़े को ले जाने पर नोटिस
हिन्दुस्तान टीम,नोएडाMon, 26 Feb 2018 08:32 PM
ऐप पर पढ़ें

बिना फिटनस प्रमाण पत्र घोड़े को नोएडा से जयपुर ले जाने पर जिंदल स्टील पावर लिमिटेड के घोड़ा फॉर्म को नोटिस जारी किया गया है। पशु चिकित्सा विभाग ने सेक्टर-127 स्थित इस फॉर्म संचालक को 15 दिनों में नोटिस का जवाब मांगा है।

पशु चिकित्सा विभाग से बिना यात्रा फिटनेस प्रमाण पत्र के 19 घोड़ों को जयपुर भेजा गया था। जिले में ग्लैंडर्स और फार्सी बीमारी से दो घोड़े पीड़ित पाए गए थे। ऐसे में जिला प्रशासन ने अश्व प्रजाति के जानवरों को बाहर ले जाने पर रोक लगा दी थी। पशुओं को बाहर ले जाने की स्थिति में फिटनेस प्रमाण पत्र अनिवार्य बताया गया था।

पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. एसके द्विवेदी ने बताया कि संबंधी फार्म संचालक से नोटिस का जवाब मांगा गया है। जवाब आने के बाद ही कार्रवाई की स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें