Noida Youth Threatened with Death After Assault by Three Men Over Plot Deal प्लॉट दिलाने के बहाने बुलाकर युवक को पीटा, Noida Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsNoida NewsNoida Youth Threatened with Death After Assault by Three Men Over Plot Deal

प्लॉट दिलाने के बहाने बुलाकर युवक को पीटा

नोएडा के रामचंद्र ने तीन लोगों पर हत्या की धमकी देने का आरोप लगाया है। आरोपियों ने उन्हें प्लॉट दिलाने के बहाने बुलाकर बेरहमी से पीटा और जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। पुलिस ने शिकायत के आधार पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, नोएडाWed, 25 Dec 2024 05:30 PM
share Share
Follow Us on
प्लॉट दिलाने के बहाने बुलाकर युवक को पीटा

- पीड़ित ने तीन लोगों पर हत्या की धमकी देने का लगाया आरोप - थाना फेज-तीन पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शुरू की जांच

नोएडा, संवाददाता। प्लॉट दिलाने के बहाने गांव गढ़ी चौखंडी में बुलाकर युवक को तीन लोगों ने बेरहमी से पीटा। यही नहीं आरोपी जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। थाना फेज-तीन पुलिस ने शिकायत के आधार पर तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

सेक्टर-55 निवासी रामचंद्र ने पुलिस को बताया कि उन्हें एक प्लॉट की आवश्यकता है। मंगलवार शाम वह सेक्टर-70 स्थित विक्की तिवारी के कार्यालय पर बैठे थे। शाम 5.30 बजे वह कार्यालय से घर जा रहे थे। तभी परिचित अनिल पंडित निवासी बम्हेटा, बिट्टू और पिंटू ने बारी-बारी से उन्हें फोन किया। उन्होंने रामचंद्र को गढ़ी चौखंडी में रवि यादव की बिल्डिंग के पास बुलाया। फोन करने वालों ने कहा कि गांव गढ़ी चौखंडी में सस्ता प्लॉट है। वह उसे दिखाएंगे। अगर पसंद आ जाए तो खरीद लेना। पीड़ित का कहना है कि आरोपियों के बुलावे पर वह गांव में पहुंच गए। आरोप है कि तीनों लोगों ने उनके साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट की। यही नहीं आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों के बीच रुपयों के लेनदेन को लेकर विवाद है। जिसको लेकर दोनों के बीच कहासुनी हुई। शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।