ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR नोएडानोएडा एकादश ने नेपाल को 68 रन से हराया

नोएडा एकादश ने नेपाल को 68 रन से हराया

शहीद विजय सिंह पथिक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में गुरुवार को नेपाल और नोएडा एकादश के बीच अभ्यास मैच खेला गया, जिसमें नोएडा एकादश ने 68 रन से जीत दर्ज की। सुबह टॉस जीतकर नोएडा एकादश ने पहले...

नोएडा एकादश ने नेपाल को 68 रन से हराया
हिन्दुस्तान टीम,नोएडाThu, 13 Jul 2017 07:08 PM
ऐप पर पढ़ें

शहीद विजय सिंह पथिक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में गुरुवार को नेपाल और नोएडा एकादश के बीच अभ्यास मैच खेला गया, जिसमें नोएडा एकादश ने 68 रन से जीत दर्ज की। सुबह टॉस जीतकर नोएडा एकादश ने पहले बल्लेबाजी चुनी और निर्धारित 50 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 234 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज तन्मय श्रीवास्तव ने एक छोर संभाले रखा और 149 गेंदों पर नाबाद 120 रन की पारी खेली। उनके अलावा राहुल यादव ने 22 गेंदों पर 33 रन और अनुरीत सिंह ने 42 गेंदों पर 28 रन की पारी खेलकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। परविन्दर अवाना एक रन बनाकर आउट हुए। गेंदबाजी में नेपाल के किशोर महतो और पवन शरफ ने दो-दो बल्लेबाजों को आउट किया। 235 रन के लक्ष्य के जवाब में नेपाल की शुरुआत खराब रही और पांच ओवर में 29 रन पर दो विकेट गवां दिए। इसके बाद सलामी बल्लेबाज संदीप सुनार ने दीपेन्दर सिंह के साथ मिलकर टीम का स्कोर 92 पर पहुंचा दिया। यहां संदीप 36 रन बनाकर आउट हो गए। दीपेन्दर ने 55 रन की पारी खेली। प्रकाश में 31 रन बनाए। नेपाल की पूरी टीम 42 ओवर में 166 रन बनाकर ऑल आउट हो गए। नोएडा एकादश के गेंदबाज अनुरीत सिंह, हर्षित सेठी और निमित सेनी ने दो-दो विकेट लिए। शुक्रवार को नेपाल की टीम सिंगापुर रवाना होगी। वहां अंडर-19 के क्वालीफायर मैच खेलेगी। नेपाल के अलावा सिंगापुर, मलेशिया, अफगानिस्तान की टीम भी भाग ले रही हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें