Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नोएडाNoida to Install Traffic Signals at Five Locations to Improve Traffic Management

यातायात व्यवस्था को बेहतर करने के लिए पांच जगह सिग्नल लगाए जाएंगे

-प्राधिकरण ने इसके लिए टेंडर जारी किया एजेंसी का चयन होने पर काम शुरू

यातायात व्यवस्था को बेहतर करने के लिए पांच जगह सिग्नल लगाए जाएंगे
Newswrap हिन्दुस्तान, नोएडाSun, 11 Aug 2024 02:31 PM
हमें फॉलो करें

नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए पांच जगह यातायात सिग्नल लगाए जाएंगे। इसके लिए प्राधिकरण ने टेंडर जारी कर दिए हैं। टेंडर में एजेंसी का चयन होने पर काम शुरू होने के बाद सिग्नल लगने में एक से डेढ़ महीने का समय लगेगा। प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि जिन जगह यातायात सिग्नल लगने हैं, उनमें सेक्टर-44, 49, 51, 82 और 105 शामिल हैं। एक जगह यातायात सिग्नल लगाने में 10 से 12 लाख रुपये का खर्च आएगा। अभी इन जगह सिग्नल नहीं होने पर जाम की समस्या रहती है। स्थानीय लोगों की मांग पर ही संबंधित स्थानों पर सिग्नल लगाने की योजना तैयार की गई है।

प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि शहर में अभी करीब 90 जगह सिग्नल लगे हैं। तत्कालीन एसपी यातायात रहे अनिल कुमार झा के समय शहर में करीब 24 जगह चौराहे-तिराहे बंद कर यू-टर्न बनाए गए थे। पहले इन जगह सिग्नल थे। कई बार वाहन चालकों को बिना वजह रुकना पड़ता था। संबंधित स्थानों पर सिग्नल बंद कर यू-टर्न बनाने से काफी राहत मिली। इन जगह में मुख्य रूप से सेक्टर-10 तिराहा, सेक्टर-19 टेलीफोन एक्सचेंज चौराहा, सेक्टर-3 चौराहा, सेक्टर-22 शिव मंदिर तिराहा, सेक्टर-67 पानी की टंकी चौराहा, सेक्टर-66 ममूरा बिजली घर चौराहा, सेक्टर-31-25 चौराहा, सेक्टर-51 होशियारपुर तिराहा, सेक्टर-53 गिझौड़ चौराहा, सेक्टर-15 डाक घर चौराहा समेत अन्य स्थान शामिल हैं। एमपी वन रास्ते पर सेक्टर-21ए नोएडा स्टेडियम व सेक्टर-12 चौड़ा मोड़ की बत्ती को भी बंद कर यू-टर्न बनाने का प्रयास किया गया, लेकिन वाहनों का दबाव अधिक होने पर योजना सफल नहीं हो पाई।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें