ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR नोएडानोएडा से जीटी रोड जाने वाले दादरी जाम में नहीं फंसेंगे

नोएडा से जीटी रोड जाने वाले दादरी जाम में नहीं फंसेंगे

-दादरी में दो नए सम्पर्क मार्ग बनाएगा प्राधिकरण

नोएडा से जीटी रोड जाने वाले दादरी जाम में नहीं फंसेंगे
हिन्दुस्तान टीम,नोएडाMon, 11 Jun 2018 09:20 PM
ऐप पर पढ़ें

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण दादरी में दो नए संपर्क मार्ग का निर्माण करेगा। इसके बनने से दादरी में लोग बिना जाम में फंसे आसानी से ग्रेटर नोएडा की ओर भी आ जा सकेंगे। गौर सिटी के पास हिंडन पुल से ग्रेटर नोएडा तक 130 मीटर एक्सप्रेस-वे की भी मरम्मत की जाएगी।ग्रेटर नोएडा में आंतरिक सड़कों की मरम्मत करने की योजना बनाई जा रही है और शहर को जोड़ने वाले सम्पर्क मार्गों को सुधारा जा रहा है। शहर से होकर गुजर रहे ईस्टर्न पेरिफिरल एक्सप्रेस-वे को जोड़ने वाले प्वाइंट सिरसा गांव से 130 मीटर एक्सप्रेस-वे को जोड़ने के लिए हाल ही में काम शुरू किया गया है। कासना बिलारसपुर मार्ग से यह एक्सप्रेस-वे पेरिफिरल से जुड़ा हुआ है, लेकिन मार्ग सुगम नहीं है और सड़क के बीच में गड्ढे भी हो गए हैं। पेरिफरल से उतरने चढ़ने के मार्ग भी पूरी तरह से ठीक नहीं हैं जिन्हें दुरुस्त किया जा रहा है।इन दो मार्गों पर होगा कार्यदादरी आरओबी मार्ग : दादरी के ट्रैफिक से बचने के लिए प्राधिकरण ने रूपबास गांव के नजदीक से जीटी रोड तक सड़क का निर्माण किया था। आरओबी बनकर तैयार है लेकिन दादरी की सीमा में करीब साढ़े नौ सौ मीटर की दूरी में हाईकोर्ट के स्थग्नादेशों की वजह से सड़क नहीं बनाई जा सकी है। एनटीपीसी को जाने वाली रेलवे लाइन के किनारे साढे़ दस मीटर की चौड़ाई में प्राधिकरण जल्द सड़क बनाने जा रहा है। इसके निर्माण पर 2.27 करोड़ रुपये खर्च होंगे।दादरी रूपबास मार्ग : दादरी से रूपबास तक जाने वाला पुराना मार्ग भी टूटा पड़ा है। प्राधिकरण अब इस मार्ग को भी नए सिरे से बनाएगा। सड़क के निर्माण पर 3.60 करोड़ रुपये खर्च किए जाऐंगे। इन दोनों सड़कों के बन जाने से दादरी कस्बे की ओर से ग्रेटर नोएडा की ओर आना जाना आसान हो जाएगा।23 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगेगौड सिटी के पास हिन्डन नदी से शुरू हुआ 130 मीटर एक्सप्रेस-वे ग्रेटर नोएडा शहर की लाइफ लाइन कहा जाता है, लेकिन एक्सप्रेस-वे कई जगहों पर टूटा हुआ है। जिस वजह से लोग इस एक्सप्रेस-वे का कम इस्तेमाल करते हैं। महाप्रबंधक परियोजना राजीव त्यागी ने बताया कि एक्सप्रेस-वे की मरम्मत की जाएगी। इसके निर्माण पर 23 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण दादरी में दो नए संपर्क मार्ग का निर्माण किया जाएगा और एक्सप्रेस-वे की मरम्मत की जाएगी। इसके निर्माण पर 23 करोड़ खर्च किए जाएंगे। -राजीव त्यागी, महाप्रबंधक परियोजना

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें