Hindi NewsNcr NewsNoida NewsNoida Supertech Ecosity Society AOA Files Petition in NCLT Amid Maintenance Fee Dispute

सोसाइटी की रखरखाव टीम को हटाने के लिए एनसीएलटी पहुंची एओए

नोएडा के सेक्टर-137 स्थित सुपरटेक इकोसिटी सोसाइटी की एओए ने एनसीएलटी में याचिका दायर की है। 4 सितंबर को प्रार्थना पत्र दिया गया और सुनवाई 25 सितंबर को होगी। निवासियों का कहना है कि 26 अगस्त से रखरखाव...

Newswrap हिन्दुस्तान, नोएडाMon, 22 Sep 2025 09:45 PM
share Share
Follow Us on
सोसाइटी की रखरखाव टीम को हटाने के लिए एनसीएलटी पहुंची एओए

नोएडा। सेक्टर-137 स्थित सुपरटेक इकोसिटी सोसाइटी की एओए एनसीएलटी पहुंची है। इस संबंध में चार सितंबर को एओए ने नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (एनसीएलटी) में प्रार्थना पत्र दिया है और 25 सितंबर को इस मामले पर सुनवाई होनी है। एनसीएलटी का आदेश मिलने पर एओए की ओर से हैंडओवर की प्रक्रिया पुलिस और प्राधिकरण को साथ लेकर पूरी की जाएगी। दरअसल, सोसाइटी में एओए का गठन होने के बाद भी विवाद की स्थिति थम नहीं रही है। निवासियों ने बताया कि 26 अगस्त से सोसाइटी का रखरखाव शुल्क एओए के खाते में जमा हो रहा है। एओए को हैंडओवर नहीं हो रहा है।

ऐसे में एओए की ओर से एनसीएलटी में याचिका दायर की गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।