अज्ञात वाहन की टक्कर से स्कूटी सवार घायल
नोएडा के सेक्टर-76 मेट्रो स्टेशन के पास एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने स्कूटी सवार युवक शुभम विश्वास को टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। मामले की शिकायत सेक्टर-113 थाने में की गई है।...
नोएडा,वरिष्ठ संवाददाता। सेक्टर-76 मेट्रो स्टेशन के पास अज्ञात वाहन के चालक ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए स्कूटी सवार युवक को टक्कर मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल का एक निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है। घायल युवक के साथी ने मामले की शिकायत सेक्टर-113 थाने की पुलिस से की है। शिकायत में सेक्टर-110 निवासी गर्वित शर्मा ने बताया कि शुक्रवार दोपहर दो बजे के करीब उसका सहकर्मी शुभम विश्वास स्कूटी से अपने घर सेक्टर-105 जा रहा था। जब वह सेक्टर-76 मेट्रो स्टेशन के पास पहुंचा तभी पीछे से आए तेज रफ्तार के वाहन के चालक ने स्कूटी में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि शुभम स्कूटी से दूर जाकर गिरा और सिर समेत शरीर के अन्य हिस्से में चोट लगने के कारण घायल हो गया। राहगीरों ने शुभम को जिला अस्पताल में भर्ती कराया और हादसे की सूचना उसके परिजनों को दी। हालत गंभीर होने के चलते स्कूटी सवार को दिल्ली के एक निजी अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। घायल के परिजन भी इस दौरान मेरठ से नोएडा पहुंच गए। अज्ञात वाहन के चालक की पहचान के लिए पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि जिस समय हादसा हुआ अज्ञात वाहन की रफ्तार काफी तेज थी। घायल को अस्पताल पहुंचाने की बजाय आरोपी चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।