Hindi NewsNcr NewsNoida NewsNoida Police Encounters Vehicle Theft Gang Leader Injured and Arrested

वाहन चोर गिरोह का सरगना मुठभेड़ में घायल

नोएडा के सेक्टर-49 थाने की पुलिस ने सेक्टर-50 में वाहन चोर गिरोह के साथ मुठभेड़ की। मुठभेड़ में गिरोह का सरगना जोगेंद्र तोमर घायल हो गया और उसका साथी दानिश को गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों आरोपियों पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, नोएडाTue, 19 Aug 2025 05:40 PM
share Share
Follow Us on
वाहन चोर गिरोह का सरगना मुठभेड़ में घायल

नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। सेक्टर-49 थाने की पुलिस की सोमवार देर रात सेक्टर-50 के पास वाहन चोर गिरोह के बदमाशों के साथ मुठभेड़ हो गई। इस दौरान पैर में गोली लगने से गिरोह का सरगना घायल हो गया₹। पुलिस ने उसके साथी को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया। एसीपी ट्विंकल जैन ने बताया कि थाना प्रभारी की अगुवाई में पुलिस टीम सोमवार देर रात सेक्टर-50 के पास चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान बिना नंबर प्लेट की एक कार आती दिखाई दी। पुलिस टीम ने कार चालक को रुकने का इशारा किया तो उसने गति बढ़ा दी। पीछा करने पर बदमाशों ने कार रोकी और नीचे उतरकर भागने लगे।

बदमाशों ने खुद को घिरता देखकर पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया। उसकी पहचान अलीगढ़ के टप्पल निवासी 35 वर्षीय जोगेंद्र तोमर के रूप में हुई है। उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। हालांकि, पुलिस टीम ने घेराबंदी कर करीब बीस मिनट में ही उसको गिरफ्तार कर लिया। उसकी पहचान अलीगढ़ के कोतवाली नगर निवासी दानिश के रूप में हुई। बदमाशों के पास से बिना नंबर प्लेट लगी कार, नगदी, तमंचा और कारतूस समेत अन्य सामान बरामद हुआ। कार से रेकी करते थे दोनों आरोपी पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि उनके पास से जो कार बरामद हुई है, उसका इस्तेमाल वे वाहनों की रेकी करने में करते थे। जोगेंद्र के खिलाफ बुलंदशहर और नोएडा के थानों में दस केस मिले हैं। उस पर गैंगस्टर ऐक्ट के तहत भी कार्रवाई की जा चुकी है। दानिश के खिलाफ पांच केस दर्ज हैं। दोनों पूर्व में जेल भी जा चुके हैं। 50 से अधिक वारदात कर चुके पुलिस का दावा है कि सरगना और उसके साथी ने प्रदेश के अलग-अलग शहरों में वाहन चोरी की 50 से अधिक वारदातें की हैं। चोरी के वाहनों को दोनों पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में खपाते थे। इससे जो रकम मिलती थी, उसको दोनों आपस में बांट लेते थे। बदमाशों ने कार के अंदर से बोलेरो पिकअप समेत अन्य गाड़ियों के स्पेयर पार्ट रखे थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।