Noida Police Arrests Mobile Thief Gang Member After House Reconnaissance मोबाइल चोरी कर पैसे ट्रांसफर करने वाले गिरोह का आरोपी गिरफ्तार, Noida Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsNoida NewsNoida Police Arrests Mobile Thief Gang Member After House Reconnaissance

मोबाइल चोरी कर पैसे ट्रांसफर करने वाले गिरोह का आरोपी गिरफ्तार

नोएडा में घर में घुसकर मोबाइल चोरी करने वाले गिरोह के एक बदमाश कमल मांझी को पुलिस ने गिरफ्तार किया। आरोपियों ने चोरी के मोबाइल से एक लाख चार हजार रुपये ट्रांसफर किए थे। पुलिस ने पहले ही उसके दो...

Newswrap हिन्दुस्तान, नोएडाFri, 27 Dec 2024 06:06 PM
share Share
Follow Us on
मोबाइल चोरी कर पैसे ट्रांसफर करने वाले गिरोह का आरोपी गिरफ्तार

नोएडा। रेकी करने के बाद घर में घुसकर मोबाइल चोरी करने वाले गिरोह के एक बदमाश को फेज दो थाने की पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। चोरी के मोबाइल से आरोपी रकम दूसरे खाते में ट्रांसफर कर लेता था। आरोपी की पहचान पश्चिम बंगाल के पूर्वा मेधनीपुर निवासी कमल मांझी के रूप में हुई है। उसके दो साथियों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। थाना प्रभारी ने बताया कि कमल और उसके साथियों का एक संगठित गिरोह है। गिरोह के सदस्य रेकी करने के बाद घरों में घुसकर मोबाइल चोरी करते हैं। कुछ समय पहले कमल और उसके साथियों ने थानाक्षेत्र स्थित एक घर से दंपती का मोबाइल चुराया था। वारदात के कुछ ही मिनट बाद कमल ने चोरी के मोबाइल से एक लाख चार हजार रुपये ट्रांसफर कर लिए। मामला प्रकाश में आने के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें बनाई गईं। पुलिस ने उस खाते को ट्रैक किया जिसमें आरोपियों ने रकम ट्रांसफर की थी। इसके बाद खाते में मौजूद 97 हजार रुपये को फ्रीज कराया गया। कमल मांझी लंबे समय से इस मामले में फरार चल रहा था। मुखबिर से मिली सूचना पर उसकी गिरफ्तारी दिल्ली से हुई। चोरी के मोबाइल को गिरोह के सदस्य राहगीरों को सस्ते दाम में बेच देते थे। चोरी के मोबाइल को आरोपियों से खरीदने वाले कुछ दुकानदारों के बारे में भी पुलिस को जानकारी मिली है। गिरफ्त में आए आरोपी ने बताया कि वह अपने साथियों के साथ एनसीआर क्षेत्र में घूम-फिरकर घरों की रेकी करता है और रात को मौका पाकर मोबाइल चोरी कर लेता है। साइबर संबंधी जानकारी के चलते आरोपी आसानी से मोबाइल हैक करके खातो में पैसे ट्रांसफर कर लेते थे। जब चोरी के कई मोबाइल एकत्र हो जाते हैं तो आरोपी उसे बेचने सुदूर राज्यों में भी चले जाते हैं। गिरफ्त में आए आरोपी का आपराधिक इतिहास पता किया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।