Noida Police Arrests Mobile Phone Thieves with 10 Phones and Knives पीजी व घरों से मोबाइल फोन चोरी करने वाले दो गिरफ्तार, Noida Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsNoida NewsNoida Police Arrests Mobile Phone Thieves with 10 Phones and Knives

पीजी व घरों से मोबाइल फोन चोरी करने वाले दो गिरफ्तार

- आरोपियों के पास से 10 मोबाइल फोन, बाइक और दो चाकू बरामद नोएडा,

Newswrap हिन्दुस्तान, नोएडाThu, 26 Dec 2024 06:17 PM
share Share
Follow Us on
पीजी व घरों से मोबाइल फोन चोरी करने वाले दो गिरफ्तार

- आरोपियों के पास से 10 मोबाइल फोन, बाइक और दो चाकू बरामद नोएडा, संवाददाता।

थाना फेज-तीन पुलिस ने पीजी व घरों से मोबाइल फोन चोरी करने वाले दो शातिर बदमाशों को बुधवार शाम गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी दिल्ली-एनसीआर में घूमकर मोबाइल फोन चोरी करने के बाद लोगों को सस्ते दामों पर बेच देते थे।

सेंट्रल जोन के डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि बुधवार शाम पुलिस टीम सेक्टर-69 के पास खाड़ी पड़े मैदान की सर्विस रोड पर चेकिंग कर रही थी। तभी बाइक पर दो संदिग्ध आते हुए दिखाई दिए। रुकने का इशारा किया तो भागने लगे। पुलिस टीम ने घेरकर दोनों को पकड़ लिया। दोनों की पहचान बिहार के जिला खगड़िया के गांव ठाठा निवासी गुलशन और बिहार के जिला छपरा के गांव मंगेर निवासी रंजन के रूप में हुई। तलाशी के दौरान आरोपियों के पास से विभिन्न कंपनियों के 10 मोबाइल फोन और दो चाकू बरामद हुए। पूछने पर आरोपियों ने बताया कि वह दिल्ली-एनसीआर के घरों व पीजी में घुसकर मोबाइल फोन की चोरी करते हैं। चोरी करने के बाद बाजारों में घूमकर चलते फिरते लोगों को मोबाइल फोन सस्ते दामों पर बेच देते हैं। आरोपियों के पास से बरामद मोबाइल फोन में से एक थाना क्षेत्र से चोरी हुआ था। जिसके संबंध में मुकदमा भी दर्ज है। पुलिस के मुताबिक गुलशन के खिलाफ थाना फेज-तीन और थाना सेक्टर-142 में पांच मुकदमे दर्ज हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।