Hindi NewsNcr NewsNoida NewsNoida Police Arrests Gang of Thieves Involved in Vehicle and Home Burglaries

घरों और गाड़ियों से सामान चोरी करने वाले गिरोह के तीन बदमाश गिरफ्तार

नोएडा पुलिस ने घरों और गाड़ियों से सामान चोरी करने वाले गिरोह के तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से चोरी की मोटरसाइकिल, 12 हजार रुपये की नकदी और तमंचा बरामद हुआ। सभी आरोपियों का आपराधिक...

Newswrap हिन्दुस्तान, नोएडाSun, 26 Jan 2025 05:16 PM
share Share
Follow Us on
घरों और गाड़ियों से सामान चोरी करने वाले गिरोह के तीन बदमाश गिरफ्तार

नोएडा,वरिष्ठ संवाददाता। घरों और गाड़ियों से सामान चोरी कर फरार होने वाले गिरोह के तीन बदमाशों को कासना पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के पास से चोरी की मोटरसाइकिल, 12 हजार रुपये की नकदी और तमंचा समेत अन्य सामान बरामद हुआ है। गिरफ्त में आए सभी बदमाशों का आपराधिक इतिहास भी है। डीसीपी ग्रेटर नोएडा साद मियां खां ने बताया कि बीते दिनों एक व्यक्ति ने गाड़ी के चारों टायर चोरी होने की शिकायत पुलिस से की थी। पीड़ित की कार को भी बदमाशों ने क्षतिग्रस्त कर दिया था। मामला संज्ञान में आते ही आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एक टीम गठित की गई। टीम ने रविवार को गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन सदस्यों को दबोच लिया। आरोपियों की पहचान सूरजपुर के धर्मपाल मार्केट निवासी रोहित और राहुल व कासना निवासी शिवम के रूप में हुई है। शिवम मूलरूप से बुलंदशहर का रहने वाला है। सभी आरोपियों की उम्र 19 से 26 साल के बीच है। चोरी की जो बाइक आरोपियों के पास से बरामद हुई है उसे दिल्ली से चुराया गया था। इसी बाइक से गिरोह के सदस्य घरों और गाड़ियों की रेकी करते थे। तीनों आरोपियों के खिलाफ दिल्ली, बुलंदशहर और नोएडा के अलग-अलग थानों में चार मुकदमे दर्ज हैं। गिरोह में शामिल अन्य आरोपियों के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है। रोहित के कब्ज से चाकू और चार हजार रुपये, राहुल के कब्जे से तमंचा, कारतूस और चार हजार रुपये व शिवम के पास से भी चाकू और चार हजार रुपये बरामद हुए हैं। आरोपियों के पास से एक बैग भी मिला है जिसमें एक रेती, तीन चाबी और कटर समेत अन्य सामान था। बरामद औजार को आरोपी ताला तोड़ने और गाड़ियों का टायर खोलने में इस्तेमाल करते थे। शहर के अलग-अलग हिस्से में वाहन के चारों टायर चोरी होने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें