कुत्तों पर नियंत्रण के लिए एबीसी सेंटर खोले जाएं
नोएडा। प्रमुख संवाददाता कुत्तों की संख्या नियंत्रित करने के लिए शहर में एनिमल बर्थ कंट्रोल

नोएडा, प्रमुख संवाददाता। कुत्तों की संख्या नियंत्रित करने के लिए शहर में एनिमल बर्थ कंट्रोल सेंटर (एबीसी) खुलवाए जाने की जरूरत है। शनिवार को केंद्र के पशुपालन और डेयरी विभाग की कुत्तों के मुद्दे पर हुई ऑनलाइन बैठक में नोएडा समेत प्रमुख शहरों को इसको लेकर निर्देश जारी हुए। बैठक में अधिकारियों ने बताया कि लावारिस कुत्तों की संख्या बढ़ रही है। नसबंदी की प्रक्रिया में लगी एजेंसियां 1 हजार से 1200 आवारा कुत्तों तक ही पहुंच पा रही हैं। इसलिए एनिमल बर्थ कंट्रोल सेंटर ही खोला जाना जरूरी है। वहीं उत्तर प्रदेश की तरफ से रखी गई रिपोर्ट में बताया गया कि 2018 की तुलना में 2025 में कुत्तों की संख्या में तेजी से गिरावट आई है।
इतनी तेजी से कुत्तों की संख्या को प्रदेश में कैसे कम किया गया इसको लेकर भी केंद्र ने अगली बैठक में यूपी से रिपोर्ट मांगी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




