ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR नोएडा55 की उम्र वाले रोग 25 की उम्र में मिले

55 की उम्र वाले रोग 25 की उम्र में मिले

-नोएडा डायबिटिक फोरम और नोएडा मीडिया क्लब के सहयोग से लगाया गया निशुल्क जांच...

55 की उम्र वाले रोग 25 की उम्र में मिले
हिन्दुस्तान टीम,नोएडाSun, 16 Dec 2018 09:33 PM
ऐप पर पढ़ें

शहर में 25 वर्ष की उम्र में ही युवा रोगों की चपेट में आ रहे हैं। वे एक दो नहीं, कई-कई बीमारियों से ग्रस्त हैं। सबसे ज्यादा विटामिन-डी की कमी, कम या ज्यादा शुगर, रक्तचाप, गठिया बाय और हड्डी के दूसरे रोग ज्यादा हैं। इसका खुलासा रविवार को नोएडा डायबिटिक फोरम और नोएडा मीडिया क्लब के संयुक्त तत्वाधान में लगाए गए स्वस्थ्य जांच शिविर में हुआ है।स्वास्थ्य जांच शिविर सेक्टर-29 गंगा शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में नोएडा मीडिया क्लब के कार्यालय में हुआ। शिविर में शहर के वरिष्ठ फिजिशियन डॉ.जीसी वैष्णव मौजूद रहे। डॉ. वैष्णव ने बताया कि औसतन 50 वर्ष की उम्र में होने वाली बीमारियां अब युवाओं में 25 की उम्र में होने लगी हैं। औसतन 25 वर्ष की आयु में युवा रोगों की चपेट में आने लगे हैं। इसमें बदलते खान-पान और दूषित होता पर्यावरण तो अहम वजह है ही, युवा तनाव भी अधिक लेने लगे हैं। शिविर में 25 की उम्र के 55 युवाओं की जांच की गई। इसमें 49 युवा विटामिन-डी, शुगर, बीपी गठिया बाय और हड्डी रोग से पीड़ित मिले। शिविर में विभिन्न रोगों से पीड़ित 215 लोगों की जांच की गई। इस मौके पर हड्डी रोग विशेषज्ञ डा.संजय गर्ग, वरिष्ठ फिजिशियन डा.एके कौशिक, वरिष्ठ फिजिशियन बीपी श्रीवास्तव, दंत रोग विशेषज्ञ डा.पंकज मल्होत्रा, शुगर रोग विशेषज्ञ आरके मेहता, फिजिशियन डा.ओपी श्रीवास्तव, फिजिशियन शिखा, हृदय रोग विशेषज्ञ फैजल करीम ने उपचार किया। शिविर में संतोष गुप्ता, संजय शर्मा, रेणू वैद्य, अजय शर्मा, मनोज सिंह, सूरज सिंह, नितिन जोशी आदि का भी विशेष सहयोग रहा।हर चौथे व्यक्ति की हड्डी मिली कमजोरशिविर में 43 लोगों ने हड्डी की जांच कराई। टेक्नीशियन अंकित दूबे ने बताया कि 10 लोग हड्डी रोग से ग्रस्त मिले। इनकी हड्डी काफी कमजोर हैं। जबकि, 21 लोग ऐसे हैं जिनकी हड्डी कमजोर होने लगी हैं। जांच शिविर में कुल 12 लोगों की हड्डी ठीक मिली हैं।गठिया बाय से भी हर चौथा व्यक्ति ग्रस्तशिविर में 65 लोगों की गठिया बाय की जांच की गई। टेक्नीशियन मयंक शर्मा ने बताया कि 16 लोग गठिया बाय की बीमारी से ग्रस्त हैं। जबकि, 32 लोगों में गठिया रोग से लक्षण आने लगे हैं। बाकि 17 लोग पूरी तरह स्वास्थ्य मिले हैं।90 प्रतिशत लोग शुगर से ग्रस्तनिशुल्क जांच शिविर में 95 प्रतिशत लोग शुगर रोग से ग्रस्त मिले। शिविर में 29 लोगों ने शुगर का एचबी वन-सी टेस्ट कराया। इसमें 26 लोगों का एचबी वन-सी अधिक आया है। शिविर में एक व्यक्ति का एचबी वन-सी 14 से भी अधिक आया है। वर्जनलोगों को रोगों से बचने के लिए चीनी-चिंता और चिकनाई को छोड़ देना चाहिए। नियमित व्यायाम करें। इसके साथ ही छह से आठ घंटे नींद लें और दिनभर में छह से आठ लीटर पानी पीना चाहिए। ऐसा करना से बहुत सारे रोगों से बच सकते हैं।-डा. जीसी वैष्णव, अध्यक्ष, नोएडा डायबिट फोरम। ----उदय

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें