बदमाशों ने मारपीट कर बैग लूटा
ग्रेटर नोएडा के आशीष कुमार सुल्तानिया को दो अज्ञात लोगों ने कावेरी सिटी सेंटर के पास रोककर बैग छीनने की कोशिश की। विरोध करने पर बदमाशों ने उन पर हमला किया और बैग छीन लिया, जिसमें लैपटॉप, दस्तावेज और...

नोएडा। ग्रेटर नोएडा के सेक्टर डेल्टा-1 निवासी आशीष कुमार सुल्तानिया छह अगस्त की सुबह दोस्त के घर जाने के लिए निकले थे। कावेरी सिटी सेंटर के पास बाइक सवार दो अज्ञात लोग मिले। दोनों ने आशीष को रोककर बैग छीनना शुरू कर दिया। इसका विरोध करने पर दोनों ने आशीष से मारपीट कर धक्का दे दिया। इससे आशीष के हाथ में चोट आई। दोनों आशीष के हाथ से बैग झपटकर ले गए। बैग में लैपटॉप, माउस, चश्मा, पानी की बोतल, मोबाइल चार्जर, पर्स, दस्तावेज और 1200 रुपये रखे थे। सेक्टर-126 थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले को जीरो एफआइआर में दर्ज कर ग्रेटर नोएडा के स्थानीय थाने में ट्रांसफर किया जाएगा।
बदमाशों की पहचान के लिए घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगाल जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




