स्वतंत्रता दिवस पर वाटर एटीएम का शुभारंभ
नोएडा में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सेक्टर-31 निठारी गांव में एक वाटर एटीएम का उद्घाटन किया गया। यह एटीएम प्रति घंटे 1200 लीटर पानी प्रदान करता है और इसमें कई आधुनिक जल शुद्धिकरण तकनीकें शामिल हैं।...

नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। शहर में शुक्रवार को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नोएडा प्राधिकरण के जल विभाग और टाटा परियोजना द्वारा सेक्टर-31 निठारी गांव में वाटर एटीएम का शुभारंभ किया गया। यह वाटर एटीएम सेक्टर-30 स्थित गवर्नमेंट चाइल्ड स्पेशियलिटी हॉस्पिटल के पास है। इस वाटर एटीएम की क्षमता 1200 लीटर प्रति घंटा है और इसमें अल्ट्रा वायलेट सिस्टम, ओजोन पर, सैंड फिल्ट्रेशन, कार्बन फिल्ट्रेशन, पांच-10 माइक्रॉन फिल्ट्रेशन और पेबल्स फिल्ट्रेशन जैसी आधुनिक तकनीक मौजूद हैं। पानी की गुणवत्ता को और बेहतर बनाने के लिए रिवर्स ऑस्मोसिस सिस्टम भी लगाया गया है। जनसाधारण के लिए मुफ्त शीतल पेयजल उपलब्ध कराने के साथ-साथ, यहां ऑटोमैटिक कार्ड ऑपरेटर वेंडिंग मशीन भी है, जिसकी क्षमता 200 लीटर प्रति कार्ड है।
साथ ही एक अन्य मशीन से 10 लीटर तक का ठंडा व शुद्ध पानी लिया जा सकता है। जल विभाग द्वारा यह सेवा रोजाना सुबह सात बजे से दोपहर 12 बजे तक और दोपहर तीन बजे से शाम पांच बजे तक उपलब्ध होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




