ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR नोएडानोएडा-ग्रेनो मेट्रो के समय में बदलाव

नोएडा-ग्रेनो मेट्रो के समय में बदलाव

नोएडा। कोरोना के कारण घटती सवारियों की संख्या को देखते हुए नोएडा-ग्रेटर नोएडा मेट्रो...

नोएडा-ग्रेनो मेट्रो के समय में बदलाव
हिन्दुस्तान टीम,नोएडाThu, 22 Apr 2021 09:30 PM
ऐप पर पढ़ें

नोएडा। कोरोना के कारण घटती सवारियों की संख्या को देखते हुए नोएडा-ग्रेटर नोएडा मेट्रो के समय में बदलाव किया गया है। ये 24 अप्रैल यानी शनिवार से लागू होगा।

नोएडा मेट्रो रेल कारपोरेशन की एमडी रितु माहेश्वरी ने बताया कि सोमवार से शुक्रवार के बीच सुबह 7 से शाम 8 बजे के बीच ही मेट्रो चलाई जाएगी। सुबह 8 से 11 और शाम को 5 से 8 बजे के बीच व्यस्त समय में 15-15 मिनट के अंतराल में मेट्रो चलाई जाएगी। बाकी समय में 30 मिनट के अंतराल पर मेट्रो चलाई जाएगी। अभी व्यस्त समय में साढ़े सात ओर बाकी समय में 15 मिनट के अंतराल में मेट्रो चलाई जा रही है। उन्होंने बताया कि कर्फ्यू वाले दिन शनिवार और रविवार को सुबह 8 से 12 और शाम को 4 से 8 बजे के बीच एक-एक घंटे के अंतराल पर मेट्रो चलाई जाएगी। उन्होंने बताया कि इस लाइन पर व्यस्त समय में पहले से चल रही फास्ट ट्रेन की सेवा जारी रहेगी। गौरतलब है कि फास्ट ट्रेन के तहत मेट्रो 10 स्टेशन पर बिना रुके निकल जाती है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें