तेज रफ्तार कार की टक्कर से बाइक सवार युवक घायल
नोएडा के पर्थला चौक पर एक तेज़ और लापरवाह कार चालक ने मोटरसाइकिल सवार को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार अजय कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए, उनका पैर टूट गया और वह बेहोश हो गए। उन्हें इलाज के लिए...

नोएडा। पर्थला चौक के पास कार चालक ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। एक निजी अस्पताल में अभी भी घायल का उपचार चल रहा है। सेक्टर-113 पुलिस को दी शिकायत में ओरैया निवासी अजय कुमार ने बताया कि कुछ समय पहले वह अपनी अपाचे बाइक से सेक्टर-63 से फेज दो की तरफ जा रहे थे। बाइक शिकायतकर्ता का साला चला रहा था। दोनों जब पर्थला चौक के पास पहुंचे तभी पीछे से हौंडा सिटी कार आई और बाइक में टक्कर मारकर शिकायतकर्ता और उसके साले को घायल कर दिया। गंभीर चोट लगने के कारण अजय का बांया पैर टूट गया और वह घटनास्थल पर ही बेहोश हो गया। साला सुनील अपने जीजा अजय को उपचार के लिए दिल्ली के सफदरजंग लेकर गया। पुलिस ने अज्ञात चालक के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।