Hindi NewsNcr NewsNoida NewsNoida Car Accident Biker Dies After Collision with Vehicle Near Hajipur Underpass

कार की टक्कर से बाइक सवार ने दम तोड़ा

नोएडा के सेक्टर-126 स्थित हाजीपुर अंडरपास के पास एक कार ने बाइक सवार को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक आकाश दूबे झारखंड के पलामू का निवासी था और दिल्ली में काम करता था। पुलिस ने मामला दर्ज...

Newswrap हिन्दुस्तान, नोएडाThu, 6 Feb 2025 09:15 PM
share Share
Follow Us on
कार की टक्कर से बाइक सवार ने दम तोड़ा

नोएडा, संवाददाता। थाना सेक्टर-126 क्षेत्र स्थित हाजीपुर अंडरपास के निकट गुरुवार सुबह कार के चालक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दिल्ली के मयूर विहार फेज-2 निवासी विकास चंद्र दूबे ने पुलिस को बताया कि उनका भतीजा आकाश दूबे मूलरूप से झारखंड के जिला पलामू के गांव पूर्वडीहा का रहने वाला था। वह वर्तमान में दिल्ली के सरिता विहार में रहता था। वह सेक्टर-135 स्थित एक प्राइवेट कंपनी नौकरी करता था। वह छह फरवरी को ड्यूटी पूरी करके अपने घर के लिए बाइक से जा रहा था। जैसे ही वह हाजीपुर अंडरपास के पास पहुंचा तो पीछे से एक कार के चालक ने उसे टक्कर मार दी। इस हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया और उसकी बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे अस्पताल पहुंचाया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करा परिजन के सुपुर्द कर दिया है। वहीं, शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें