बदमाशों ने मोबाइल लूटा
नोएडा के सेक्टर-75 स्थित जेएम अरोमा सोसाइटी के बाहर बाइक सवार बदमाशों ने एक व्यक्ति का आईफोन लूट लिया। पीड़ित का भाई रात साढ़े दस बजे टहल रहा था, तभी बदमाशों ने उसे धक्का देकर मोबाइल छीन लिया। पुलिस...

नोएडा। सोसाइटी के बाहर बाइक सवार बदमाशों ने एक व्यक्ति का मोबाइल लूट लिया। सेक्टर-113 थाने में दी शिकायत में सेक्टर-75 स्थित जेएम अरोमा सोसाइटी निवासी कुलदीप सोलंकी ने बताया कि कुछ दिन पहले रात साढ़े दस बजे उनका भाई सोसाइटी के बाहर टहल रहा था। इसी दौरान पीछे से बाइक सवार दो बदमाश आए और उसका आईफोन लूटकर फरार हो गए। बदमाशों ने इस दौरान शिकायतकर्ता के भाई को धक्का देकर नीचे गिराने का भी प्रयास किया। पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगाला जा रहा है। वारदात के बाद पीड़ित ने शोर भी मचाया लेकिन जबतक लोग मौके पर पहुंचे बदमाश फरार हो चुके थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।