ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR नोएडानोएडा प्राधिकरण को अपने फ्लैट के लिए खरीदार नहीं मिले

नोएडा प्राधिकरण को अपने फ्लैट के लिए खरीदार नहीं मिले

नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। नोएडा प्राधिकरण को अपनी ही फ्लैट योजना के लिए खरीदार नहीं...

नोएडा प्राधिकरण को अपने फ्लैट के लिए खरीदार नहीं मिले
हिन्दुस्तान टीम,नोएडाWed, 01 Feb 2023 04:30 PM
ऐप पर पढ़ें

नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। नोएडा प्राधिकरण को अपनी ही फ्लैट योजना के लिए खरीदार नहीं मिल पाए। प्राधिकरण की ओर से निकाली गई 338 फ्लैट की येाजना में आवेदन करने का समय मंगलवार को समाप्त हो गया। इस योजना में महज आठ खरीदारों ने ही आवेदन किया। अब एक सप्ताह तक और लोगों को आवेदन का मौका दिया जाएगा।

कई साल बाद जनवरी के शुरुआत में नोएडा प्राधिकरण फ्लैट की योजना लेकर आया था। ये बिना बिके और सरेंडर किए गए फ्लैट हैं। योजना लॉन्च होने के बाद लोग काफी संख्या में मौके पर फ्लैट को देखने पहुंचे थे, लेकिन आवेदन के आंकड़े सामने आए तो अधिकारी भी अचंभित रह गए। अधिकारियों के मुताबिक सोमवार तक करीब आठ लोगों ने ही आवेदन किया था। मंगलवार के आंकड़े बुधवार को पता चल सकेंगे।

इस बारे में नोएडा प्राधिकरण के ओएसडी अविनाश त्रिपाठी का कहना है कि पिछले चार-पांच दिन में पैमेंट का विकल्प बंद होने के कारण काफी लोग पैसे जमा नहीं कर सके। ऐसे में काफी लोग आवेदन नहीं कर सके। ऐसे में योजना में आवेदन का समय एक सप्ताह और बढ़ाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि एलआईजी को छोड़कर बाकी सभी तरह के फ्लैट का आवंटन ई-नीलामी से होगा।

इन सेक्टर में मौका

योजना से संबंधित फ्लैट सेक्टर-52, 61, 71, 73, 82, 93, 99, 118, 135 में हैं। सबसे ज्यादा सेक्टर-118 में 231 और 99 में 61 एलआईजी फ्लैट हैं। इनके अलावा सेक्टर-135 में 19, 71 में 1, 52 में 2 फ्लैट हैं। ऐसे में करीब 314 एलआईजी फ्लैट हैं। एलआईजी फ्लैट 54.87 से लेकर 66.83 वर्ग मीटर तक के हैं। इनकी न्यूनतम 45 लाख और अधिकतम 76 लाख रुपये कीमत है।

ड्रॉ के जरिए आवंटन होगा

इन फ्लैट का आवंटन ड्रॉ के जरिए किया जाएगा। सेक्टर-99 में 5 और 62 में 1 एमआईजी फ्लैट है। ये 74 और 91 वर्ग मीटर के हैं। इनकी कीमत 66 से 90 लाख रुपये तक है। उन्होंने बताया कि सेक्टर-99 में 16 एचआईजी फ्लैट हैं। इनका एरिया 153.57 वर्ग मीटर है। इनकी कीमत एक करोड़ 39 लाख से लेकर 1 करोड़ 74 लाख रुपये तक है। योजना में सेक्टर-135 में बने तीन डुप्लेक्स को भी योजना में शामिल किया गया था। ये 180 वर्ग मीटर में बने हुए हैं।

कीमत ज्यादा होने से रुचि नहीं

जानकारों की मानें तो बिल्डर और मार्केट रेट के हिसाब से इन फ्लैट की कीमत अधिक है। सेक्टर-135 में डुप्लेक्स की कीमत एक करोड़ 79 लाख है। लीज रेंट लगाकर इसकी कीमत करीब एक करोड़ 95 लाख रुपये के आसपास होगी। इसके अलावा एलआईजी और एमआईजी फ्लैट भी महंगे हैं। साढ़े चार साल पहले भी इन फ्लैट की योजना आई थी, लेकिन दाम अधिक होने से उस समय भी खरीदार आगे नहीं आए। ये करीब 12 साल पहले फ्लैट बनाए गए थे। इस कारण निर्माण पुराना था। मौजूदा समय में फ्लैट की कीमत भी बाजार दर से काफी अधिक है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें