Noida Accident Hit-and-Run Claims Young Life Near Sector-76 Metro Station वाहन की टक्कर से बाइक सवार की जान गई, Noida Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsNoida NewsNoida Accident Hit-and-Run Claims Young Life Near Sector-76 Metro Station

वाहन की टक्कर से बाइक सवार की जान गई

नोएडा के सेक्टर-76 मेट्रो स्टेशन के पास एक अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी, जिसमें बाइक सवार युवक टीटू की मौत हो गई। हादसे में उसके चचेरे भाई वीरेंद्र भी घायल हुए हैं। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के...

Newswrap हिन्दुस्तान, नोएडाFri, 12 Sep 2025 06:06 PM
share Share
Follow Us on
वाहन की टक्कर से बाइक सवार की जान गई

नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। सेक्टर-76 मेट्रो स्टेशन के पास अज्ञात वाहन के चालक ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार युवक और उसका चचेरा भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। अस्पताल में उपचार के दौरान बाइक पर पीछे बैठे युवक की मौत हो गई। उसके पिता ने सेक्टर-49 थाने में केस दर्ज कर कराया है। अलीगढ़ निवासी राजकुमार ने पुलिस को शिकायत दी कि उनका बेटा टीटू नोएडा के लोटस ग्रीन एरीना दो में नौकरी करता था। वह बुधवार को अपने चचेरे भाई वीरेंद्र के साथ उसकी बाइक पर पीछे बैठकर अपने घर की ओर आ रहा था।

शाम साढ़े सात बजे के करीब सेक्टर-76 मेट्रो स्टेशन से बरोला डिवाइडर की ओर यूटर्न के पास अज्ञात वाहन के चालक ने बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि टीटू और वीरेंद्र बाइक से दूर जाकर गिरे और सिर समेत शरीर के अन्य हिस्से में चोट लगने के कारण घायल हो गए। घायलों को अस्पताल पहुंचाने के बजाए आरोपी चालक वाहन समेत भाग गया। राहगीरों की मदद से घायलों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिला अस्पताल में उपचार के दौरान टीटू की मौत हो गई। वीरेंद्र का उपचार चल रहा है। उसकी हालत खतरे से बाहर है। पुलिस का कहना है कि घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से आरोपी चालक और उसके वाहन की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।