पार्क के वेटलैंड में डूबने से किशोर की मौत
नोएडा के सेक्टर-54 में मंगलवार को 14 वर्षीय किशोर अंकुश की वेटलैंड के पुल से फिसलकर गहरे पानी में गिरने से मौत हो गई। पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद शव निकाला और पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा।...
नोएडा, संवाददाता। सेक्टर-54 में खरगोश पार्क के वेटलैंड में मंगलवार दोपहर 14 वर्षीय किशोर की डूबने से मौत हो गई। वह वेटलैंड के ऊपर बने पुल से फिसलकर गहरे पानी में गिर गया थी। पुलिसकर्मियों ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर उसको बाहर निकाला। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। बुधवार को गमगीन माहौल में शव का अंतिम संस्कार हुआ। सेक्टर-22 स्थित चौड़ा गांव में मिथुन परिवार के साथ रहते हैं। वह मोची का काम करते हैं। उनका 14 वर्षीय पुत्र अंकुश मंगलवार दोपहर अपने तीन दोस्तों के साथ सेक्टर-54 पुलिस चौकी के निकट बने खरगोश पार्क में घूमने गया। चारों दोस्त पार्क में बने वेटलैंड के पुल पर घूमने चले गए। इसी दौरान अंकुश का पैर फिसल गया और वह सात-आठ फीट गहरे पानी में जा गिरा। अंकुश के पानी में गिरते ही दोस्त घबरा गए और उन्होंने फौरन वहां मौजूद लोगों से अंकुश को बचाने की गुहार लगाई। इसके अलावा पुलिस चौकी पर पहुंचकर पुलिस को सूचना दी। पुलिसकर्मियों ने करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद अंकुश को बाहर निकाला। उसे फौरन अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने विलाप शुरू कर दिया।
पैर फिसलने से गहरे पानी में गिरा
घटना के बाद आरोप लगा कि अंकुश के पानी में गिरते ही दोस्त भाग गए। इसके चलते दोस्तों की भूमिका संदेह के दायरे में आ गई थी। इस पर परिजन भड़क गए, लेकिन पुलिस द्वारा समझाने पर वह शांत हो गए। वहीं, शुरुआत में पुलिस को बताया गया कि अंकुश वेटलैंड में नहाने गया था। इसी दौरान डूबने से उसकी मौत हो गई, लेकिन जांच में पता चला कि वह पैर फिसलने से गहरे पानी में गिर गया था। हालांकि, परिजनों ने पुलिस में कोई लिखित शिकायत नहीं दी है।
---------
दोस्तों के साथ घूमने निकला था
परिवार के सदस्यों ने बताया कि मंगलवार दोपहर अंकुश ने कहा था कि वह दोस्तों के साथ पार्क में घूमने जा रहा है। कुछ देर घूमने के बाद वह वापस घर आ जाएगा। उन्हें नहीं पता था कि वह वेटलैंड के पास जाएगा अन्यथा वह उसे न जाने देते।
---------
प्राधिकरण ने डंपिंग ग्राउंड को वेटलैंड में किया था तब्दील
यह पार्क पहले नोएडा का सबसे बड़ा डंपिंग ग्राउंड था। प्राधिकरण ने इसे वेटलैंड में तब्दील किया। इसमें सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का ट्रीटेड पानी भरा होता है। यहां नहाना वर्जित है। इसके गेट से लेकर अंदर भी गार्ड तैनात रहते हैं। साथ ही, गेट से लगी पुलिस चौकी भी है। हालांकि, अंकुश की मौत के बाद यहां तैनात गार्डों की लापरवाही उजागर हुई है।
----------
सुरक्षा बैरियर लगाने की मांग उठी
इस घटना ने एक बार फिर शहर में जल स्रोतों के आसपास सुरक्षा के मुद्दे को उठा दिया है। स्थानीय निवासियों ने मांग की है कि वेटलैंड और अन्य जल स्रोतों के आसपास सुरक्षा बैरियर लगाए जाएं। चेतावनी संकेत स्थापित किए जाएं ताकि भविष्य में इस तरह की घटना न हो सके।
----------
किशोर अंकुश अपने तीन दोस्तों के साथ वेटलैंड में घूमने गया था। शुरुआती जांच में पता चला है कि पैर फिसलने के चलते वह वेटलैंड में जा गिरा। पानी की गहराई अधिक होने के चलते डूबने से उसकी मौत हो गई। परिजनों ने कोई लिखित शिकायत नहीं दी है। शिकायत मिलती है तो जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
-मनीष कुमार मिश्र, एडीसीपी नोएडा जोन
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।