ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR नोएडापथरी के ऑपरेशन से मौत में केस दर्ज नहीं हुआ

पथरी के ऑपरेशन से मौत में केस दर्ज नहीं हुआ

ग्रेटर नोएडा के यथार्थ अस्पताल में पथरी के ऑपरेशन के दौरान अकाउंटेंट की मौत के मामले में पुलिस ने सोमवार को भी एफआइआर दर्ज नहीं...

पथरी के ऑपरेशन से मौत में केस दर्ज नहीं हुआ
हिन्दुस्तान टीम,नोएडाMon, 03 Sep 2018 08:46 PM
ऐप पर पढ़ें

ग्रेटर नोएडा के यथार्थ अस्पताल में पथरी के ऑपरेशन के दौरान अकाउंटेंट की मौत के मामले में पुलिस ने सोमवार को भी एफआइआर दर्ज नहीं की। मृतक के भाई ने दावा किया है कि रिपोर्ट दर्ज करने के बजाय पुलिस उन पर समझौते का दबाव बना रही है। परिजनों ने मामले की शिकायत आलाधिकारियों से करनी की बात कही है। सेक्टर पी-3 निवासी हीरालाल शर्मा ने कासना पुलिस को दी गई शिकायत में कहा है कि पेट दर्द की शिकायत पर उनके भाई मूलचंद शर्मा (33) को यथार्थ अस्पताल में भर्ती कराया गया था। डॉक्टर ने उसकी पित्त की थैली में पथरी बताकर तुरंत ऑपरेशन की सलाह दी थी। ऑपरेशन के कई घंटे बाद परिजनों को मूलचंद की मौत की खबर दी गई। नाराज परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल में तोड़फोड़ की थी। रविवार को परिजन कासना पुलिस के पास एफआइआर दर्ज कराने पहुंचे थे। हीरालाल का कहना है कि पुलिस और अस्पताल प्रशासन उनके परिचितों से संपर्क कर समझौते का दबाव बना रहे हैं। इसकी शिकायत वह आलाधिकारियों से करेंगे। कोतवाली प्रभारी आजाद सिंह तोमर ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है। आलाधिकारियों के निर्देश के बाद रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें