Notification Icon
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नोएडाNewborn Found Abandoned in Noida Public Toilet Rescued by Police

सुलभ शौचालय में चार दिन का नवजात बिलखता मिला

नोएडा के सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन के पास सुलभ शौचालय में शनिवार को चार दिन का नवजात बच्चा मिला। पुलिस ने बच्चे को बुखार और भूख से रोते हुए पाया और तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया। नवजात की हालत अब स्थिर...

Newswrap हिन्दुस्तान, नोएडाSat, 24 Aug 2024 03:58 PM
share Share

नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन के पास बने सुलभ शौचालय के अंदर शनिवार को चार दिन का नवजात बिलखता मिला। उसका शरीर बुखार से तप रहा था। पुलिस ने बच्चे को सेक्टर-30 स्थित चाइल्ड पीजीआई में भर्ती कराया। अब नवजात की हालत ठीक बताई जा रही है। सेक्टर-39 थाना प्रभारी ने बताया कि सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन के समीप शौचालय में शनिवार शाम साढ़े पांच बजे के करीब एक व्यक्ति लघुशंका करने के लिए गया। उसने वहां नवजात के रोने की आवाज सुनी। उसने अंदर जाकर देखा तो चार दिन का नवजात कपड़े में लिपटा हुआ था और उसकी सांसें चल रही थीं। उसने तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी। पुलिस वहां पहुंची तो बच्चे का शरीर बुखार से तप रहा था और भूख से वह लगातार रोए जा रहा है। महिला पुलिसकर्मी ने उसे दूध पिलाकर चुप कराया और तुरंत अस्पताल ले जाया गया। गनीमत रही कि अंदर कोई कुत्ता या जानवर इस दौरान नहीं गया वरना नवजात के साथ अनहोनी हो सकती थी। नवजात शौचालय तक कैसे पहुंचा, इसकी जांच की जा रही है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगाला जा रहा है। सेक्टर-39 थाने में तैनात एक महिला पुलिसकर्मी को इसकी जांच सौंपी गई है। आशंका जताई जा रही है कि किसी अविवाहिता ने बच्चे को जन्म दिया और समाज में बदनामी के डर से उसे मौका पाकर शौचालय में रख आई। कुछ माह पहले फेज तीन थाना क्षेत्र में भी नाले के किनारे नवजात मिला था, जिसे चूहों और चींटी के समूह ने काटकर लहूलुहान कर दिया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें