जिम्स में नवजात शिशु देखभाल इकाई की शुरुआत

राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान (जिम्स) में नवजात शिशु देखभाल इकाइयां (एसएनसीयू) का रविवार को गौतमबुद्ध नगर के प्रभारी मंत्री बृजेश सिंह ने उद्घाटन...

जिम्स में नवजात शिशु देखभाल इकाई की शुरुआत
Newswrap हिन्दुस्तान, नोएडाSun, 4 Aug 2024 07:30 PM
हमें फॉलो करें

ग्रेटर नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान (जिम्स) में नवजात शिशु देखभाल इकाइयां (एसएनसीयू) का रविवार को गौतमबुद्ध नगर के प्रभारी मंत्री बृजेश सिंह ने उद्घाटन किया। एसएनसीयू में एक बार में 20 बच्चों का उपचार हो सकेगा। यह यूनिट वेंटिलेटर समेत अन्य आधुनिक उपकरणों से लैस है।
जिम्स के निदेशक ब्रिगेडियर डॉ राकेश गुप्ता ने बताया कि एसएनसीयू नवजात मृत्यु दर को रोकने के लिए कारगर साबित होगी। यह इकाई समय से पहले जन्म, जन्म के समय कम वजन, संक्रमण और जन्म के समय श्वास में अवरोध जैसी गंभीर स्वास्थ्य स्थितियों वाले नवजात शिशुओं को गहन देखभाल प्रदान करेगी। उन्होंने प्रभारी मंत्री को अस्पताल में मरीजों की संख्या, संस्थान की उपलब्धियों और अन्य प्रमुख पहलुओं के बारे में जानकारी दी। प्रभारी मंत्री ने कहा कि नवजात को समय पर बेहतर इलाज के माध्यम से हर वर्ष बढ़ रही शिशु मृत्यु दर को कम किया जा सकता है। इसके लिए लोगों को भी जागरूक करने की आवश्यकता है। कार्यक्रम के दौरान प्रभारी मंत्री ने मरीजों और उनके तीमारदारों से भी बातचीत की। इस दौरान सीएमएस डॉ सौरभ श्रीवास्तव, जीबी नगर के सीएमओ डॉ रुचिका भटनागर, बाल रोग विज्ञान की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ सुजया मुखोपाध्याय, बाल रोग विज्ञान के सहायक प्रोफेसर डॉ. संजू यादव आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें